गौरीगंज (अमेठी)। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में कामयाबी का डंका बजाने वाले 21 मेधावियों का बुधवार को सम्मान किया गया। उनकी मेहनत का गुणगान करते हुए उन्हें रोल मॉडल के तौर पर पेश किया गया। जिला पंचायत के रिसोर्स सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री/ विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह, डीएम राकेश मिश्र, सीडीओ सान्या छाबड़ा व प्रभारी डीआईओएस संगीता सिंह तथा एसडीएम फाल्गुनी सिंह ने मेधावियों को पुरस्कार राशि का चेक, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश सिंह ने किया। जिला सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव, प्रधानाचार्य अनिल राविया, राकेश कश्यप, दुर्गेश कुमार, रजत कुमार, सुरेंद्र कुमार व अमरनाथ मिश्र व बड़ी संख्या में प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।
इन मेधावियों का हुआ सम्मान
समारोह में राज्य स्तरीय टॉप टेन सूची में स्थान बनानी वली प्रेरणा त्रिपाठी व प्रशांत तिवारी के साथ इंटरमीडिएट में सूरज सरोज, साधना यादव, अंशिका त्रिपाठी, अमित विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में जिले की टॉप टेन सूची में शामिल शिवम यादव, सत्येंद्र कुमार, ज्ञानेंद प्रताप सिंह, अमन, राज गुप्ता, श्रुति तिवारी, हर्षित मिश्र व हिमांशु तथा इंटरमीडिएट में शिवानी सरोज, ध्रुवसेन सिंह, ओम प्रकाश मौर्य, मधु, अभिमन्यु व अनुपम सिंह को सम्मानित किया गया।
सीएम के कार्यक्रम का हुआ प्रसारण
लखनऊ में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन का प्रसारण हुआ। राज्य स्तर की टॉप टेन में स्थान बनाने वाले मेधावियों को एक लाख रुपये पुरस्कार राशि का चेक, मेडल, टैबलेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिले की टॉप टेन सूची में स्थान बनाने वाले हाईस्कूल के नौ व इंटर के छह मेधावियों को 21 हजार रुपये पुरस्कार राशि का चेक, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर उत्साह वर्धन किया।
इनसेट
मेधावियों का बढ़ाया उत्साह
राज्यमंत्री मंयकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। उनमें असीम प्रतिभा है।कहा कि बाधाओं से लड़कर आगे बढ़ेंगे तो सफलता कदम चूमेगी। डीएम राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि मेधावियों ने जिले का नाम रोशन किया है। अपने परिश्रम से उन्होंने कामयाबी की एक नई ऊंचाई को छुआ है।
अमर उजाला की ओर से भी मेधावियों को नवाजा
जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में अमर उजाला की ओर से भी बुधवार को यूपी बोर्ड के मेधावियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री व डीएम ने प्रशस्ति पत्र, मेडल व बुक का सेट देकर उनका उत्साह वर्धन किया। मेधावियों ने अमर उजाला की पहल को सराहा। डीआइओएस संगीता सिंह ने कहा कि इससे मेधावियों का उत्साह बढ़ता है तो अन्य को भी अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है।
मेधावी बोले
इंटर में प्रदेश टॉप करना चाहती प्रेरणाहाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में नौवां स्थान हासिल करने वाली प्रेरणा ने बताया कि पिता प्रदीप कुमार तिवारी किसान तो मां गृहणी हैं। स्कूल के बाद वह घर पर आठ घंटे पढ़ाई करती थी। उसने सेल्फ स्टडी की। इंटर में भी प्रदेश में टॉप कर परिवार व समाज का नाम रोशन करना लक्ष्य है। (संवाद)
इंजीनियर बनने का सपना
हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में 10 वें स्थान पर रहे पंडरी गांव निवासी प्रशांत तिवारी के बताया कि पिता हरिशंकर तिवारी की सड़क दुर्घटना में मौत हिम्मत टूट गई। माता शिवगीता चाचा दयाशंकर तिवारी व बड़ा भाई प्रभात ने जीवन में कुछ पिता के सपनों को पूरा करने का मंत्र दिया। कहा कि आईआईटी में चयनित होकर इंजीनियर पिता व मां के साथ चाचा का सपना पूरा करूगा। (संवाद)
इंजीनियर बन करूंगा देश सेवा
इंटर में जिला टाॅपर गौरीगंज के पूरे बान सिंह निवासी सूरज सरोज ने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए इरादे बुलंद होने चाहिए। आर्थिक तंगी के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, आगे बढ़ते गए। एक नई मंजिल मिली। इंजीनियर बनने का इरादा है। (संवाद)इनसेट
चिकित्सक बनना चाहती है साधना
इंटर में जिले में दूसरे स्थान पर रही मुसाफिरखाना के हाजीगंज की रहने वाली साधना यादव के पिता सेना में हवलदार पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। एएच इंटर कॉलेज में पढ़ाई करने वाली साधना का सपना डॉक्टर बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहती है।
