SO and cow smuggler injured in encounter, two arrested

अस्पताल में लगाया गया बदमाश

गौरीगंज (अमेठी)। शिवरतनगंज थाने के राजापुर हलीम के पास बृहस्पतिवार की देररात पुलिस और गो तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में एसएचओ और गो तस्कर घायल हो गया। इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो तस्कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से दो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

संरक्षित मांस की तस्करी बिक्री रोकने में जुटी पुलिस को गत बृहस्पतिवार की देर रात शिवरतनगंज थाने के राजापुर हलीम स्थित जंगल में गोवंश कटाने की सूचना मिली। शिवरतनगंज एसएचओ अमरेंद्र सिंह व एसओजी प्रभारी धीरेंद्र वर्मा फोर्स समेत मौके पर पहुंचे। शिवरतनगंज एसएचओ ने मोहनगंज एसएचओ धीरेंद्र कुमार यादव की भी मदद मांगी। राजापुर हलीम स्थित ऊसर के पास दो बाइक पर दो लोग दिखे। पुलिस को देखकर गो तस्कर भागने की कोशिश के साथ पुलिस पर फायरिंग करने लगे। इसी दौरान तस्करों की फायरिंग में एक गोली एसएचओ अमरेंद्र सिंह के बाएं हाथ में लग गई।

जवाबी कार्रवाई में एसओ ने फायर किया तो एक तस्कर पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद तस्कर भागने लगे तो टीम ने दौड़ा कर घायल के साथ एककातस्कर को धर-दबोचा। पकड़े गए घायल तस्कर की पहचान रायबरेली के महराजगंज थाने के खैरहना गांव निवासी सद्दाम के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से उसके एक अन्य साथी इबरार उर्फ बहरु को भी पकड़ लिया। मौके से फरार दो गो तस्करों की पहचान मोहनगंज थानाक्षेत्र निवासी अनीश व सलमान के रूप में हुई है।

पुलिस टीम ने घायल एसओ व गोतस्कर को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने तस्करों से पूछताछ की तो उन्होंने संरक्षित मांस की तस्करी करने की बात स्वीकार की। पुलिस को दो तमंचा, कारतूस के साथ बिना नंबर की बाइक, डिग्गी से लोहे का चापड़, लकड़ी का ठीहा तथा पेड़ पर बंधे दो गोवंश बरामद हुए।

सीओ डॉ. अजय सिंह ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ केस दर्ज करने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि फरार की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

दोनों का है आपराधिक इतिहास

एसपी डॉ. इलामारन जी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े गए सद्दाम और इबरार के ऊपर सात केस गोवंश निवारण अधिनियम के शिवरतनगंज, मोहनगंज व रायबरेली के महराजगंज थाने में दर्ज है। इसके अतिरिक्त गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज है। दोनों काफी दिनों से संरक्षित मांस का कारोबार करने में जुटे हैं। उपचार के बाद घायल एसएचओ का स्वास्थ्य बेहतर है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *