संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 02 Oct 2023 12:36 AM IST
मुसाफिरखाना (अमेठी)। न्यायालय के आदेश पर मृत व्यक्ति को जीवित दिखाकर जमीन हड़पने के मामले में जगदीशपुर थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामला जगदीशपुर के दिक्खन गांव का है।
क्षेत्र के दक्खिनगांव निवासी अजय कुमार के बाबा रामलौटन की मृत्यु हो चुकी है। मृत्यु के बाद रामलौटन के नाम दर्ज भूमि उसके पिता के नाम वरासत हो गई। जबकि गांव के ही राम किशोर ने उसके बाबा रामलौटन को जीवित दिखाकर अनरजिस्टर्ड वसीयत तैयार कर जमीन हड़पने की कोशिश की। इसकी जानकारी उसे तब हुई जब चकबंदी अधिकारी न्यायालय से नोटिस जारी की गई। अजय ने मामले की शिकायत थाने से लेकर एसपी से की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
परेशान पीड़ित ने कोर्ट में केस दायर किया। सुनवाई के बाद सुल्तानपुर न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने थाना प्रभारी को केस दर्ज कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। कोर्ट के आदेश पर जगदीशपुर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। एसएचओ राकेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच हो रही है।