अमेठी। कांग्रेस नेता व पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संजय गांधी अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज की मान्यता दिए जाने के संबंध में पत्र लिखा है।
उन्होंने बताया है कि संजय गांधी अस्पताल स्थानीय स्तर का जीवन दायिनी है। कहा है कि अस्पताल मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की सभी मानक को पूरा करता है। मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की संपूर्ण पत्रावली शासन स्तर पर लंबित है। उन्होंने मांग की है कि संजय गांधी अस्पताल को मेडिकल कॉलेज की मान्यता मिलने से अमेठी व आसपास जनपदों के लोगों को सुविधा और बेहतर इलाज मिलेगा। बच्चे मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे। पूर्व में भी उनके द्वारा संजय गांधी हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का मुद्दा मैंने शून्य प्रहर में उठाया था।
आप ने जताई खुशी
अमेठी। आम आदमी पार्टी के जिला सह प्रभारी शिव प्रसाद कश्यप ने संजय गांधी अस्पताल का संचालन के संबंध में न्यायालय की ओर से जारी आदेश पर खुशी जताई है।
शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने आप प्रदेश प्रभारी व राज्य सभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी की निंदा की। इस मौके पर यूथ विंग प्रदेश सचिव संतोष कुमार यादव, चन्द्रजीत यादव, आवेश हन्फी, राम नरायन यादव, चन्द्र प्रकाश कश्यप, कुलदीप, विन्ध्यादीन यादव, पारस कुमार आदि मौजूद रहे।