एक एकड़ भूमि पर होगा नर्सिग कॉलेज का निर्माण स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को शासन ने दी मंजूरी
गौरीगंज (अमेठी)। तिलोई के पूरे गोबरे गांव में मेडिकल कॉलेज के साथ अब नर्सिंग कॉलेज का निर्माण भी होगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर शासन ने मंजूरी देते हुए जिला प्रशासन से एक एकड़ भूमि की मांग की है। भूमि मिलने के बाद विद्यार्थियों को नर्सिंग पढ़ाई करने में सहूलियत मिलेगी।
जिले में नर्सिंग से जुड़े कोर्सेज एएनएम, जीएनएम और बीएससी की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को अब लखनऊ समेत अन्य महानगरों की परिक्रमा से निजात मिलेगी। तिलोई में मेडिकल कॉलेज के साथ नर्सिंग कॉलेज निर्माण को शासन की मंजूरी मिल गई है। मंजूरी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन से एक एकड़ भूमि मेडिकल कॉलेज के पास आवंटित करने की मांग की है। भूमि मिलने के बाद शासन से धन की मांग की जाएगी। धन मिलने के बाद निर्माण व कॉलेज का संचालन होगा।
मेडिकल कॉलेज बनने से जहां जिले के लोगों को उपचार में सहूलियत होगी वहीं नर्सिंग कॉलेज संचालित होने से एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग कोर्सेज की पढ़ाई की सुविधा जिले में ही मिलेगी। वर्तमान में जिले में सिर्फ इंदिरा गांधी नर्सिंग कालेज में लोगों को कोर्स का प्रशिक्षण मिल रहा है। एसडीएम फाल्गुनी सिंह ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। जल्द ही भूमि अधिग्रहीत कर विभाग को सूचित किया जाएगा।
इनसेट
स्वास्थ्य राज्यमंत्री की विधानसभा है तिलोई
तिलोई विधानसभा का अपना एक अलग महत्व है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की विधानसभा है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के साथ ही नर्सिंग कॉलेज की स्थापना होने से यहां के युवाओं को काफी फायदा होगा। अभी तक नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए अन्य जिलों में जाने वाले लोगों को यहीं पर यह सुविधा मिलेगी।