संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 24 Sep 2023 12:11 AM IST
अमेठी। जिला मुख्यालय गौरीगंज के मेदन मवई गांव में बन रहे केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी के आवास का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है। शनिवार को सांसद नी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया। शनिवार को सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने आवास का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण को लेकर विजय गुप्ता ने कहा कि सांसद ने अपना वादा पूरा किया और अमेठी में उनके आवास का निर्माण अंतिम चरण में है। आवास का निर्माण 90 प्रतिशत से अधिक हो चुका है। अभी कुछ दिन पहले अमेठी दौरे पर आईं सांसद स्मृति ईरानी ने अभी अपने निर्माणाधीन आवास निर्माण का जायजा लिया था। संवाद