
क्रय केंद्र पर सन्नाटा
गौरीगंज (अमेठी)। फसल समर्थन मूल्य योजना के तहत किसानों की शत-प्रतिशत फसल की खरीदारी करने के लिए टीम डोर-टू-डोर खरीद करेगी। बाजार में गेहूं की कीमतें बढ़ने व क्रय केंद्रों पर सन्नाटा होने से लक्ष्य पूरा करना जिला प्रशासन के लिए चुनौती बना है। विभाग के मुताबिक, मोबाइल टीम वहां पर गेहूं खरीद करेगी, जहां सौ क्विंटल हो।
रबी विपणन वर्ष में जिले में 60 हजार मीट्रिक टन 2,125 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद करने के लिए छह एजेंसी के 70 क्रय केंद्रों पर एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हुई। बाजार में गेहूं की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी से क्रय केंद्र के बजाय किसान बाजार में आढ़तियों के पास अपनी उपज बेच रहे हैं। 39 दिन बीतने के बावजूद जिले में महज 332 किसानों से 966.58 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। लक्ष्य के सापेक्ष महज 1.47 प्रतिशत ही खरीद होने से जिला प्रशासन के सामने लक्ष्य पूरा करना चुनौती बना हुआ है।
जिला प्रशासन गांव-गांव किसानों से खरीद करने की योजना पर काम करते हुए लक्ष्य पूरा करने की कोशिश में जुटा है। इसके लिए एजेंसी वार कंट्रोल रूम गठित करते हुए मोबाइल क्रय टीम गठित की गई है। टीम प्रभारी का नंबर सार्वजनिक करते हुए डोर-टू-डोर किसान से निर्धारित फसल समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा जाएगा। केंद्र प्रभारियों को ग्राम प्रधान व कोटेदार के माध्यम से किसानों से संपर्क कर गेहूं खरीद करने के निर्देश दिए हैं। टीम वहीं गेहूं खरीदने जाएगी जहां कम से कम सौ क्विंटल हो।
योजना से छोटे किसान के साथ थोड़ी मात्रा में गेहूं होने से वह परिवहन की असुविधा के साथ केंद्र पर नंबर लगाने की परेशानी से बचने के लिए क्रय केंद्र लाकर बेचने से गुरेज करते हैं। ऐसे में मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से गांव में ही गेहूं खरीद होने से किसानों के परिवहन व्यवस्था में होने वाला खर्च बचेगा तो बिना कसी झंझट मौके पर ही गेहूं बिक जाएगा तो 72 घंटे में उनके खाते में धनराशि पहुंच जाएगी।
एजेंसीवार खरीद का आंकड़ा विपणन विभाग की ओर आठ मई तक हुई खरीद के जारी आंकड़ों के अनुसार विपणन शाखा के 16 क्रय केंद्रों पर 250 किसानों से 753.15 एमटी गेहूं खरीद गया है। पीसीएफ एजेंसी के 25 क्रय केंद्रों पर 37 किसानों से 103.98 एमटी गेहूं खरीद हुई। यूपीएसएस के 10 क्रय केंद्रों पर 19 किसानों से 69.45 एमटी, पीसीयू के 15 क्रय केंद्रों पर 19 किसानों से 20.80 एमटी तथा एफसीआई के तीन में सिर्फ एक क्रय केंद्र पर सात किसान से 19.20 एमटी गेहूं खरीद गया है। मंडी समिति तथा एफसीआईसी के दो-दो क्रय केंद्रों की बोहनी तक नहीं हुई है। कई क्रय केंद्र तो ऐसे जहां सिर्फ एक ही किसान से गेहूं खरीद हुई है।
पारदर्शी ढंग से होगी धान खरीद
जिले का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए मोबाइल क्रय टीम गांव में जाकर मौके से आधार किसानों से गेहूं खरीद की जाएगी। योजना से किसानों को परेशानी नहीं हो इसके लिए सारे प्रबंध करते हुए मोबाइल टीम से खरीद शुरू करने का निर्देश दिया गया है। संतोष कुमार द्विवेदी-डिप्टी आरएमओ