– भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रबुद्ध सम्मेलन को किया संबोधित

संवाद न्यूज एजेंसी

गौरीगंज। नफरत का बाजार खड़ा करने वाले आज मोहब्बत की दुकानें खुलवा रहे हैं। कोई उन्हें समझाए कि मोहब्बत दुकान पर नहीं बिकती, यह तो दिल का मामला है।

ये बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने बुधवार को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि अमेठी विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ साल पूरे हुए हैं। सांसद स्मृति ईरानी ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है। लोगों का प्यार भाजपा को मिल रहा है। इस दौरान एमएलसी शैलेंद्र सिंह, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र मटियारी, राजा संजय सिंह, जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, राजेंद्र शुक्ल, गाेविंद सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय व अन्य मौजूद रहे।

इनसेट

इच्छाशक्ति से होता विकास

शहनवाज हुसैन ने कहा कि अगर विकास की इच्छाशक्ति हो, तभी विकास की धारा बहती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में जब विपक्ष में था तो तत्कालीन केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीज ने मेरे अनुरोध पर भागलपुर बाईपास बैकडेट में पास कर दिया था। केंद्र सरकार ने अमेठी बाईपास तैयार कराया। इससे पहले टी शर्ट वाले नेता इसे क्यों नहीं करवा सके, यह एक बड़ा सवाल है।

विपक्षियों को मोदी का डबल डोज़

शहनवाज हुसैन ने कहा कि जब कोरोना महामारी आई तो विपक्षियों ने फाइजर कंपनी व विदेशों से दवा आयात करने का सुझाव दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों की मदद से स्वदेशी दवा तैयार कराई। इस दवा से कोरोना महामारी पर नियंत्रण हुआ। विपक्षियों ने भी इसका डबल डोज लगवाया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *