संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 06 Jun 2023 12:04 AM IST
जायस के पूरे उसरहा मजरे बहादुरपुर का मामला, पिता ने लगाया हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसीजायस (अमेठी)। पूरे उसरहा मजरे बहादुरपुर में मौसी के घर रह रही युवती का शव रविवार देर शाम संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। युवती के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
गौरीगंज थानाक्षेत्र के गुलाम खां मजरे ऐंधी गांव निवासी रामसुमेर की पुत्री अंजू (19) को छह साल की उम्र में जायस थाने के पूरे उसरहा मजरे बहादुरपुर गांव निवासी मौसा रंजिता व मौसा राजेश ने गोद लिया था। तब से अंजू मौसा-मौसी के साथ रह रही थी। रविवार देर शाम अंजू का शव घर के पास मौसा की स्पोर्ट्स फैक्टरी में लटका मिला। राजेश ने देखा तो अंजू का शव फंदे से उतारकर घर ले आए। सोमवार सुबह राजेश ने अंजू की मौत की सूचना अपनी सुसराल रायबरेली के मठिया बढ़ौना गांव में दी। वहां से मामले की जानकारी अंजू के पिता को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे अंजू के पिता रामसुमेर ने अंजू की हत्या का आरोप लगा दिया। इसी बीच किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एसओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। मौखिक आरोप लगाने का सिलसिला चल रहा है। आरोप की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।