संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Mon, 29 May 2023 12:01 AM IST

जगदीशपुर (अमेठी)। कमरौली थाना क्षेत्र के कठौरा-राजाफत्तेपुर मार्ग पर बनभरिया नहर पुलिया के पास वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार युवकों के साथ लूट का मामला आया है। बदमाशों ने शनिवार की रात असलहे के दम पर मोबाइल फोन व 2,570 रुपये की नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए।

कमरौली थाना क्षेत्र के महुआ बोझ मजरे कठौरा निवासी राजकरन अपने दोस्त मोहम्मद अरबाज के साथ शनिवार की रात जयनगरा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में कमरौली थाना क्षेत्र के बनभरिया नहर पुलिया के पास अचानक पीछे से बाइक ने उन्हें ओवरटेक कर उनका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते बाइक सवार तीन युवकों में से एक ने उन पर असलहा तान दिया।

पीड़ितों का आरोप है कि बदमाशों ने असलहे के जोर पर पिटाई कर दी। राजकरन की जेब से 1,070 व अरबाज की जेब से 1,500 रुपये की नकदी बदमाशों ने छीन ली। राजकरन का मोबाइल भी लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश अपनी बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद राजकरन ने कमरौली थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की। उन्होंने तहरीर भी दी है। थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *