
मतदान केंद्र पर लोगों ने सेल्फी भी ली।
युवतियों में दिखा सेल्फी का क्रेज
गौरीगंज (अमेठी)। सभी पिंक बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था। वोट देने के बाद युवा मतदाताओं में सेल्फी लेने की होड़ रही। वोट डालने से पहले और बाद में कई युवतियों ने अकेले तो कई ने ग्रुप में सेल्फी ली। इसमें अधेड़ और बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। (संवाद)
दुल्हन की तरह सजाए गए पिंंक बूथ
गौरीगंज (अमेठी)। वोटिंग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चारों निकाय क्षेत्र में एक-एक बूथ को दुल्हन की तरह सजाया गया था। बूथ व बूथ परिसर को गुब्बारों से सजाने के साथ ही यहां लोगों को पीने के लिए मिनरल वाटर और स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए चिकित्सक भी मौजूद रहे। (संवाद)
बच्चों के मनोरंजन का था इंतजाम
गौरीगंज (अमेठी)। सभी निकाय में बनाए गए पिंक बूथ पर मतदाताओं के साथ जाने वाले बच्चों के मनोरंजन का इंतजाम किया गया था। वहां पहुंचे बच्चे झूले पर मस्ती करते रहे। मतदान कर वापस आने के बाद बच्चे घर गए।
मतदान प्रक्रिया का जायजा लेने निकले डीएम राकेश कुमार मिश्र अमेठी के कन्या प्राथमिक विद्यालय पिंक बूथ पर पहुंचे। वहां लगे झूले बच्चों को खेलते देख डीएम ने अपने स्टॉफ से टॉफी मंगाकर उनके बीच वितरण किया। टॉफी पाकर बच्चे खुश हो गए। (संवाद)