Prashant Veer of Gujipur will hit fours and sixes in UP T20 League cricket league

प्रशांत वीर

अमेठी। लगन और मेहनत कामयाबी की सीढ़ी है। संग्रामपुर ब्लॉक के गूजीपुर निवासी रामेंद्र तिवारी के पुत्र प्रशांत वीर ने कर दिखाया है। कानपुर में 30 अगस्त से होने वाली यूपी टी 20 लीग क्रिकेट लीग में नोएडा सुपर किंग्स में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ प्रशांत वीर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इनके चयन पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।

तहसील क्षेत्र के संग्रामपुर ब्लॉक के गांव गूजीपुर निवासी रामेंद्र त्रिपाठी के बड़े बेटे प्रशांत वीर त्रिपाठी का चयन 30 अगस्त से 16 सितंबर तक कानपुर में होने वाली यूपी टी 20 लीग क्रिकेट लीग में नोएडा सुपर किंग्स टीम में हुआ है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और नीतीश कुमार के साथ प्रशांत वीर टीम में शामिल हैं।

प्रशांत वीर की प्राथमिक शिक्षा ब्लॉक संग्रामपुर के भारद्वाज एकेडमी एवं केपीएस स्कूल में हुई। प्राथमिक शिक्षा के ही दौरान इन्हें क्रिकेट के प्रति विशेष रूचि थी। शहर स्थित भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में तैनात क्रिकेट कोच गालिब अंसारी की देखरेख में क्रिकेट की तैयारी शुरू की। इनका चयन स्पोर्ट हॉस्टल मैनपुरी में हो गया। मैनपुरी से ही कक्षा 9 और 10 की परीक्षा पास की। इस वर्ष सहारनपुर से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

प्रशांत वीर स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अंडर -19 टीम में प्रतिभा कर चुके हैं। भाजपा नेता सुधांशु शुक्ला ने कहा कि यह अमेठी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रशांत को शुभकामनाएं देते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने की बात कही। वहीं अनुज सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, राजीव सिंह, शैलेश सिंह, अंकुर सिंह, रिजवान आदि ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *