संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 23 Aug 2023 12:06 AM IST
अमेठी। गौरीगंज नगर पालिका के असैदापुर वार्ड में तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटवा गया। तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व टीम ने धान की फसल को जोतवा दिया। इसके बाद नगर पालिका का बोर्ड लगाकर जमीन को पालिका परिषद के सुपुर्द कर दिया है। कब्जेदारों को भविष्य में कब्जा करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
समाधान दिवस में डीएम से शिकायत की गई थी। डीएम राकेश कुमार मिश्र ने जांच तहसीलदार आशीष सिंह को सौंपते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। तहसीलदार ने लेखपाल अशोक सिंह, अनूप गुप्ता व नगर पालिका के कर्मियों के साथ जाकर आश्रम पद्धति स्कूल के पास लगभग 12 बीघे तालाब पर लगाई गई धान की फसल को जोतवा दिया।
कहा कि तालाब के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव बनाकर उसे आकर्षक बनाया जाए। असैदापुर वार्ड में ही एक प्रापर्टी डीलर द्वारा सरकारी जमीन पर भी कब्जे की शिकायत मिली थी। जांच में लगभग छह वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर निर्माण मिला। जिसे तहसीलदार ने तुड़वा दिया। तहसीलदार ने कहा कि किसी भी सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं होने पाएगा।(संवाद)