गौरीगंज (अमेठी)। जिले का राजस्व बढ़ाने के लिए शुक्रवार को डीएम ने अफसरों के साथ कर-करेत्तर, राजस्व वसूली एवं कार्यों की समीक्षा की। स्टांप कमी के मामले में वसूली से संतुष्ट नहीं होने पर फटकार लगाते हुए सुधार की नसीहत दी। डीएम राकेश कुमार मिश्र ने शुक्रवार को बैठक के दौरान पावर कार्पोरेशन की ओर बकाया बिल वसूली लक्ष्य के सापेक्ष नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से समन्वय स्थापित कर बकाया बिल की वसूली की जाए जो उपभोक्ता डिफाल्टर की श्रेणी में हो उसके खिलाफ आरसी जारी कर वसूली कराए। आबकारी विभाग को अपमिश्रित शराब बिक्री व निर्माण प्रतिबंधित करने के लिए नियमित अभियान संचालित कर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली करने को कहा।
परिवहन विभाग को बिना फिटनेस संचालित वाहनों के संचालन पर रोक लगाने, अभियान संचालित कर लोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा टैक्स वसूली कर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। जीएसटी की समीक्षा के दौरान कहा कि स्टांप कमी के मामले में आरसी जारी कर वसूली करना सुनिश्चित करे। वसूली में लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद डीएम ने आइजीआरएस पोर्टल प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, रिट याचिकाओं, खतौनी अंश निर्धारण की कार्यवाही, स्वामित्व योजना, रोस्टर के अनुसार खतौनियों का दाखिला, एंटी भू माफिया कार्यों पर के प्रगति के संबंध में जानकारी लेते समय समय से कार्रवाई पूरी करने को कहा। एसडीएम व तहसीलदार को सार्वजनिक स्थल, तालाबों, चारागाहों, चक रोड को चिह्नित कर अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने की जिम्मेदारी दी।
डीएम ने सभी को निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने की बात कहते हुए शिथिलता पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में एडीएम एके सिंह, एआरटीओ सर्वेश सिंह, एआईजी स्टांप के साथ सभी एसडीएम व तहसीलदार समेत सभी जिम्मेदार मौजूद रहे।