Outrage over the arrest of Rajya Sabha MP Sanjay Singh

पदा​धिकारी को मनोयन पत्र देते

अमेठी। आम आदमी पार्टी कैंप कार्यालय पर रविवार को जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल की अध्यक्षता में पार्टी राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस वार्ता करके नाराजगी जताई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के इंडिया गठबंधन के मुख्य वक्ता के रूप में संजय सिंह जाने जाते हैं। भाजपा द्वारा कूटरचित तरीके से ईडी द्वारा गिरफ्तार करके जेल में डालने का काम किया है। उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। संजय सिंह को रिहा करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष ने नव नियुक्त पदाधिकारी को मनोनयन पत्र भी सौंपा।

जिला वरिष्ठ महासचिव धर्मेंद्र नाथ शुक्ला, जिला महासचिव रत्नेश पाण्डेय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सरोज (फौजी), जिला कोषाध्यक्ष सौम्य मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी हृदय नारायण सोनी, जिला उपाध्यक्ष संदीप कसौंधन, जिला उपाध्यक्ष/विधानसभा प्रभारी तिलोई सुरेश चन्द गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, मलखान सिंह, लालजी निर्मल, मो. सईद, जिला उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, जिला सचिव मो. नसीम, शिवम प्रजापति, मो. रेहान, जिला सचिव/विधानसभा प्रभारी अमेठी बृजेश तिवारी, जिला सचिव राम केवल यादव, जिला सचिव /विधानसभा प्रभारी गौरीगंज हरिश्चन्द साहू को मनोनयन पत्र दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *