गौरीगंज। असैदापुर स्थित मलिक मोहम्मद संयुक्त जिला चिकित्सालय में मौजूद नुवांवा अमेठी की 60 वर्षीय दुइजा देवी ने कहा कि राम करैं डिप्टी सीएम रोज आवैं। आज तो अस्पताल मां सबकुछ साफ-सुथरा होय गय बा।
डॉक्टर, नर्स सबै सुनत अहैं। उनके बेटे द्वारिका का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है। डिप्टी सीएम को दिखाने के लिए मंगलवार को असैदापुर स्थित मलिक मोहम्मद संयुक्त जिला चिकित्सालय की तस्वीर बदली-बदली सी नजर आई। वार्ड के बेडों पर गंदे चादरों की जगह साफ-सुथरी चादरें थीं। प्रतापगढ़ निवासी नौरंग सिंह ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल परिसर के अंदर से ही मरीजों को दवाइयां दी गईं। जबकि अन्य दिन बाहर से दवाइयां लिखी जाती हैं।
किसान नेताओं ने दिया ज्ञापन
गौरीगंज। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेेश पाठक को भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष राजकुमार पांडेय के नेेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में डीपीआरओ की मनमानी व पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अखबारों में प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। कलेक्ट्रेट के बाहर तपती दोपहर में बड़ी संख्या में डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचे लोगों की ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी।
दीवानी न्यायालय के संचालन की उठाई मांग
गौरीगंज। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय ने डिप्टी सीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के जरिए उन्होंने जिले में दीवानी न्यायालय का संचालन कराने, बस स्टेशन का निर्माण, रिक्त चल रहे एडीएम न्यायिक, डीडीसी व एसओसी चकबंदी के पद पर अधिकारियों की तैनाती कराए जाने की मांग की। डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर विभिन्न रूटों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखी। अमेठी, प्रतापगढ़, जामो, रायबरेेली, अठेहा, मुसाफिरखाना मार्ग पर यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ होमगार्ड के जवान भी तैनात रहे।
आवास, कान की मशीन और बैटरी ट्राई साइकिल दिलाने का दिया भरोसा
अमेठी। ब्लाॅक के गांव गुरु बक्श का पुरवा मजरे उमापुर गाना पट्टी निवासी निशक्त दलित राधेश्याम सरोज के घर पर आयोजित सहभोज में शामिल हुए। भोज के दौरान डिप्टी सीएम को राधेश्याम के दिव्यांग होने और कम सुनाई देने की जानकारी हुई। डिप्टी सीएम ने राधेश्याम को कान की मशीन, बैट्री ट्राई साइकिल देने के साथ ही अलग रह रहे बेटे शत्रुघ्न को आवास उपलब्ध कराने के संबंध में सीडीओ को निर्देश दिया। ग्राम प्रधान गंगोत्री तिवारी ने डिप्टी सीएम से अंत्येष्टि स्थल, ग्राम सचिवालय एवं बारात घर निर्माण कराए जाने की मांग की।
गो पूजन कर दिए निर्देशरायपुर फुलवारी में कान्हा गौशाला का डिप्टी सीएम ने जायजा लिया। गो पूजा कर गुड़ केला और हरा चारा खिलाया। इसके साथ ही उन्होंने कमजोर गायों के संबंध में सीवीओ को हिदायत दी। परिसर में पौधरोपण किया।
नगर पंचायत के सीमा विस्तार की मांग सीमा विस्तार सहित अन्य मांगों के संबंध में सौंपा ज्ञापन नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंजू कसौधन व उनके प्रतिनिधि फूलचंद कसौधन ने डिप्टी सीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें नगर पंचायत सीमा विस्तार, बारात घर निर्माण, पार्क निर्माण आदि राए जाने की मांग की गई है। डिप्टी सीएम ने बेनीपुर स्थित अपशिष्ट निवारण संयंत्र व 50 शैय्या के एकीकृत आयुष अस्पताल का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएम ने भेटुआ के बरतला अमयेमाफी स्थित श्रीमत परमहंस साधना कुटीर परिसर में चल रहे रुद्र महायज्ञ में भी हिस्सा लिया। महापदम नंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने जिला अस्पताल गौरीगंज समेत अन्य रेफरल अस्पताल में ब्लड बैंक एवं ब्लड स्टोरेज की सपना कराए जाने की मांग उठाई है।