अमेठी। जौनपुर और रायबरेली के बीच प्रतिदिन चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन का संचालन 12 दिनों तक बंद रहेगा। रेलवे ने इंटरसिटी ट्रेन को 17 से 28 अक्तूबर तक निरस्त कर दिया है। इसके अलावा दूसरे रूट की 15 ट्रेनों का संचालन रायबरेली की ओर से होगा। ऐसे में दैनिक यात्रियों के साथ जौनपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों को निजी वाहन से यात्रा करनी पड़ेगी।रायबरेली से प्रतिदिन की सुबह जौनपुर के रवाना होने वाली तथा शाम को जौनुपर से रवाना होकर रायबरेली आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस से रायबरेली, जायस, गौरीगंज, अमेठी, अंतू, प्रतापगढ़, बादशाहपुर, जंघई, बरसाती, मड़ियाहू, जफराबाद व जौनपुर के यात्रियों के साथ गौरीगंज, अमेठी व प्रतापगढ़ में नौकरी करने वाले दैनिक यात्रियों की लोकप्रिय ट्रेन है। जिले से बरसाती, मड़ियाहू, जफरादबाद व जौनपुर की एकलौती ट्रेन से होने से बड़ी संख्या में जिलेवासी यात्रा करते हैं।

जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी स्टेशन के बीच लाइन का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए 17 से 28 अक्तूबर तक रेलवे ने इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन निरस्त कर दिया है। ऐसे में यात्रियों को इस अवधि में परेशानी होगी। इस अवधि में अयोध्या और सुल्तानपुर रूट पर चलने वाली 15 ट्रेनों को प्रतापगढ़-रायबरेली के रास्ते चलाया जाएगा। मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें साप्ताहिक हैं, या फिर हफ्ते में दो-तीन दिन ही चलती हैं। इनमें साबरमती एक्सप्रेस, जलियावाला बाग एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, द्वारिका एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं। ट्रैक पर दूसरी ट्रेनों का परिचालन होने से नियमित ट्रेनों के परिचालन भी असर पड़ने की संभावना है।

मरम्मत कार्य के लिए जारी हुआ ब्लॉक

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी स्टेशन के बीच लाइन का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए 17 से 28 अक्तूबर के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाएगा। कार्य को पूरा करने के लिए रायबरेली-जौनपुर इंटर सिटी को निरस्त करते हुए 15 ट्रेनों को वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ ट्रैक से संचालित किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *