अमेठी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के तहत संचालित 75 कोटे की दुकानों को मॉडल बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। 12 गांव में चिन्हित भूमि पर मनरेगा योजना से निर्माण भी शुरू हो गया है। ग्रामीणों को इन कोटे की दुकान से राशन के साथ अन्य योजनाओं की भी सुविधाएं मिलेंगी।

शासन ने ग्रामीणों को सुविधा देने के लिए कोटे की दुकानों को मॉडल दुकान के रूप में तैयार कर संचालित करने की योजना बनाई है। जिले की 75 कोटे की दुकान का चयन भी हो चुका है। चयन के बाद 12 गांवों में चिन्हित भूमि पर मॉडल शॉप के निर्माण का काम शुरू भी हो गया है।

इन दुकानों पर बिजली बिल भुगतान, सीएससी सेवाएं, पीएम वाणी के अंतर्गत ब्रॉडबैंड सेवा समेत आम जनमानस के रोजमर्रा की वस्तुओं की बिक्री होगी। एक स्थान पर राशन के साथ अन्य जन उपयोगी सामग्री मिलने व योजना का लाभ मिलने से उपभोक्ताओं को सहूलियत मिलेगी।

इन गांवों में निर्माण शुरू

मनरेगा योजना के तहत आठ लाख रुपये प्रति दुकान की दर से अमेठी ब्लाॅक में महमूदपुर, भादर में टीकरमाफी, भेटुआ में सरुवावां, संग्रामपुर में पुन्नपुर, गौरीगंज में भटगवां, शाहगढ़ में शाहगढ़, जामो में घाटमपुर, मुसाफिरखाना में दादरा, जगदीशपुर में कठौरा, बहादुरपुर में पीढ़ी, सिंहपुर में इन्हौंना व तिलोई में तिलोई माडल शाप के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है।

अन्य ग्राम पंचायतों में शुरू होगा कार्य

मॉडल शॉप निर्माण के लिए प्रस्तावित 75 दुकानों में 12 में काम शुरू हो गया है। अन्य ग्राम पंचायतों में भी काम शुरू कराने की कोशिश की जा रही है। दुकान का संचालन होने के बाद उपभोक्ताओं व ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।

नीलेश उत्पल- जिला पूर्ति अधिकारी अमेठी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *