संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 01 Nov 2023 12:30 AM IST
अमेठी। एक युवक ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसडीएम अमेठी प्रीति तिवारी और राम चरितमानस पर अभद्र टिप्पणी की है। इस मामले में संग्रामपुर थाने के दरोगा ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा गांव का है। सोमवार की शाम संग्रामपुर थाने तैनात सब इंस्पेक्टर शरद चंद्र मिश्र जांच के सिलसिले में ठेंगहा बाजार गए थे। उन्हें बाजार में जानकारी हुई की इसी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति शिवप्रसाद रामदेव निर्मल ने सोशल मीडिया एक्स पर धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमेठी एसडीएम प्रीति तिवारी के खिलाफ काफी अभद्र टिप्पणी की है।
स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है। दरोगा ने तत्काल मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए संग्रामपुर थाने में आरोपी युवक शिव प्रसाद रामदेव निर्मल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोपी युवक वर्तमान में नवाबगंज गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज बताया जा रहा है, जोकि रहने वाला संग्रामपुर थाने के ठेंगहा बाजार का है। एसएचओ श्रीराम ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।