संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Tue, 16 May 2023 12:32 AM IST

गौरीगंज (अमेठी)। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बीएसए संगीता सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बीएसए की हठधर्मिता के चलते उनके संगठन से जुड़े शिक्षक राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा नहीं ले सके।

उन्होंने बताया कि 11, 12 व 13 मई को गांधी नगर गुजरात में होना था। इस अधिवेशन में जिले से 22 शिक्षकों को जाना था। अधिवेशन में प्रतिभाग करने हेतु प्रतिभागी 22 शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन व जाने के लिए बस भी आरक्षित करा ली गई थी। प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने बीएसए से विशेषावकाश स्वीकृत करने के लिए आदेश भी निर्गत करा लिया था। आदेश की कॉपी व शिक्षकों की सूची जिला मंत्री अमेठी श्रीराम सोनी की ओर से बीएसए कार्यालय को उपलब्ध करा दी गई थी।

धीरेंद्र सिंह का कहना है कि बावजूद इसके परिषद के आदेश की अवहेलना करते हुए बीएसए ने 11 मई तक आदेश निर्गत नहीं किया और न ही संगठन को सूचित किया। इससे जिले के 22 शिक्षक राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रतिभाग करने से वंचित रह गए। इससे शिक्षकों में रोष है। बीएसए ने बताया कि जिले में नगर निकाय चुनाव होने की वजह से अवकाश स्वीकृत नहीं किया जा सकता था। इसलिए नहीं किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *