10 caught taking bribe before retirement

एंटी करप्शन टीम पकड़ कर ले जाती

अमेठी। तहसील परिसर में मंगलवार को पैमाइश के नाम पर पांच हजार रुपये की घूस लेते हुए राजस्व निरीक्षक दुर्गा प्रसाद मिश्र को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। मामले में संबंधित राजस्व निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। खेरौना निवासी अधिवक्ता राजीव शुक्ला की भूमि संग्रामपुर सर्किल के गांव नवादा कनू में है। आरोप है कि भूमि की पैमाइश के नाम पर राजस्व निरीक्षक दुर्गा प्रसाद ने दस हजार रुपये घूस की मांग की जा रही थी। अधिवक्ता राजस्व निरीक्षक के चक्कर काट रहे थे। आजिज अधिवक्ता ने एंटी करप्शन टीम को पूर्व में सूचना दी थी।

मंगलवार को एंटी करप्शन टीम पहुंची। अधिवक्ता ने राजस्व निरीक्षक को फोन कर 5000 रुपये देने के लिए तहसील परिसर स्थित सीओ कार्यालय के समीप किनारे बुलाया। यहां पर राजस्व निरीक्षक को घूस के 5000 रुपये देते समय एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा। इससे वहां पर अफरा तफरी मच गई।

एंटी करप्शन टीम पकड़े गए राजस्व निरीक्षक को लेकर कोतवाली गौरीगंज आ गई। यहां पर अलग कमरे में उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि वह कई माह से परेशान हैं। बिना घूस लिए कोई कार्य नहीं करते थे, मजबूर होकर वह एंटीकरप्शन से शिकायत करनी पड़ी।

इनसेट

अमीन से हुआ था प्रमोशन

दुर्गाप्रसाद मिश्रा का अमीन के पद से प्रोन्नत होकर राजस्व निरीक्षक बने थे। पिछले वर्ष तहसील में तैनाती हुई थी। मार्च माह में संग्रामपुर सर्किल का चार्ज मिला। इसके बाद भादर का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

इनसेट

30 जून को होना था सेवानिवृत्त

राजस्व निरीक्षक दुर्गा प्रसाद मिश्र 30 जून को सेवानिवृत्त होने थे। घूस के लोभ ने घर जाने के बजाय जेल का रास्ता दिखा दिया। एंटी करप्शन की कार्रवाई लोगों की जुबां पर है।

इनसेट

वर्जन

– घटना की जानकारी मिली है। अभी वह मुंशीगंज चौपाल में है। तहसील आने के बाद जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

– प्रीति तिवारी, एसडीएम अमेठी

– प्रकरण संज्ञान में है। संग्रामपुर के राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा है। इस मामले में विधि संगत कार्रवाई की जा रही है।

– डॉ. इलामारन जी, एसपी अमेठी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *