संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Sat, 30 Sep 2023 12:17 AM IST

Do not be negligent in following railway safety and security rules

गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करते अ​धिकारी

अमेठी। गौरीगंज रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को उत्तर रेलवे लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मनीष थपल्याल ने औचक निरीक्षण किया। स्टेशन पर साफ-सफाई के साथ सुरक्षा व संरक्षा की हकीकत देखने के बाद एसीसी फैक्टरी में व्यापारियों व अन्य लोगों से वार्ता की।

मंडल रेल प्रबंधक शुक्रवार मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-रायबरेली-गौरीगंज रेलखंड का निरीक्षण किया। गौरीगंज स्टेशन के प्लेटफार्म पर मौजूद सुविधाओं की जांच करने के साथ परिचालन व्यवस्था की जांच की। एसीसी सीमेंट फैक्टरी पहुंच बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के अंतर्गत अधिकारियों के साथ रेलवे के साथ व्यापार संबंधी नीतियों के प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने गौरीगंज स्टेशन का निरीक्षण किया एवं स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं को बढ़ाने को कहा।

व्यापारी नेता अजय अग्रवाल ने डीआरएम से रेलवे साइडिंग पर सुविधा बढ़ोत्तरी करने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) राहुल एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सहित वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के साथ स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह व अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *