गौरीगंज (अमेठी)। संक्रमितों के घर पहुंची रैपिड रेस्पाॅन्स टीम ने उनके संपर्क में आए 43 लोगोंं को चिन्हित कर उनकी सैंपलिंग की। आसपास के घरों का सर्वे करते हुए उन्हें कोरोना के लक्षण व बचाव की जानकारी दी।
रविवार को जिला अस्पताल स्थित आरटीपीसीआर लैब में 169 सैंपलों की जांच हुई। रिपोर्ट में मुसाफिरखाना ब्लॉक क्षेत्र के अलग-अलग गांव के पांच व भेटुुआ ब्लॉक के तीन लोग संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट मिलते ही सीएमओ ने संबंधित अधीक्षक को गांव में स्वास्थ्य टीमें भेजकर संक्रमितों को होम आइसोलेट कराने को कहा था। गांव पहुंची टीम ने सभी को होम आइसोलेट कराकर उन्हें आवश्यक दवा मुहैया कराई थी।
सोमवार को ब्लॉक स्तर पर गठित रैपिड रेस्पाॅन्स टीम संक्रमितों के घर पहुंची और सबसे पहले उनके संपर्क में आए लोगों को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान आठ स्थलों से कुल 43 लोग संक्रमित के संपर्क में पाए गए। टीम सदस्यों ने सभी की सैंपलिंग की। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों का ब्यौरा एकत्र करते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
इसके बाद टीम ने संक्रमित के समीप वाले घरों का भी सर्वे किया। इन घरों में रह रहे सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान करीब दस लोग सर्दी बुखार से पीड़ित मिले लेकिन उनमें कोविड के लक्षण नहीं पाए गए। ऐसे लोगों को दवा देकर तबीयत ठीक नहीं होने पर अस्पताल जाकर इलाज कराने को कहा गया।
घर के आसपास रखें साफ-सफाई
सीएमओ डॉ. विमलेंदु शेखर ने कहा कि जिस घर में संक्रमित मिले हैं, वे अपने घर के साथ ही आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कई दिनों से बुखार से पीड़ित रहने पर अस्पताल जाकर इलाज जरूर कराएं। संक्रमित से सामाजिक दूरी रखते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है।