आईटीआई परिसर में लगा मेला, 82 युवा पहुंचे

संवाद न्यूज एजेंसी

गौरीगंज (अमेठी)। शहर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को रोजगार मेला व कॅरिअर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान 31 युवाओं का विभिन्न कंपनियों ने चयन किया।

आईटीआई परिसर में आयोजित रोजगार मेले में सुबह से ही युवा पहुंचने लगे। रोजगार मेले में चार कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सुपरवाइजर, टेली कॉलर, सेल्स मैनेजर, फील्ड अफसर आदि पदों के लिए युवाओं का साक्षात्कार लिया। उपस्थित 82 में 31 युवा कंपनियों के मानकों पर खरे उतरे। युवाओं की कौशल क्षमता के अनुसार कंपनियों ने प्रथम चरण के साक्षात्कार में चयन कर लिया। एक जून को चयनित सभी युवा कंपनी में दोबारा साक्षात्कार का सामना करेंगे।

सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि पीपल ट्री-ऑनलाइन में चार, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक में छह, डीबीटीएस ट्रांसपोर्ट में 10 व मैनकाइंड हेल्थ केयर में 11 युवा चयनित हुए हैं। उपस्थित युवाओं की काउंसिलिंग करते हुए कहा गया कि दोबारा साक्षात्कार देने से पहले पूरी तैयारी कर लें। ट्रेनिंग कम प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर कंपनी में उपस्थित होना होगा। किसी प्रकार की असुविधा होती है तो उनसे संपर्क कर सकते हैं। आईटीआई प्रधानाचार्य आरके अग्निहोत्री ने कहा कि जिनका चयन नहीं हो सका है वे आगामी रोजगार मेले के लिए तैयारी करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *