गौरीगंज (अमेठी)। जिले में आगामी 22 जुलाई व 15 अगस्त को वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत वृहद पौध पौधरोपण अभियान शुरू होगा। इसमें 45.06 लाख पौधेरोपित करने की तैयारी की गई है। उत्तर प्रदेश क्लाइमेट चेंज एक्शन प्लान के तहत हुए सर्वे में पर्यावरण की दृष्टि से अमेठी को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इस स्थिति से निपटने को 22 जुलाई व 15 अगस्त पर आजादी के जश्न में वन विभाग अन्य 34 विभाग के साथ मिलकर 45,06,360 पौधे रोपित होंगे।

पौधशाला से निशुल्क पौध वितरण करते हुए सभी को गड्ढ़ा खोदाई समेत अन्य तैयारियां पूरी करने के लिए कहा गया है। इसके अतिरिक्त नगरी क्षेत्र में नंदनवन, ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम वन, आयुष वन की स्थापना की दिशा में काम किया जा रहा है। विरासत वृक्षों के अंगीकरण एवं बाल पौधरोपण के साथ आम नागरिकों व जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित कर पौध रोपण अभियान जिले में सफल बनाया जाएगा।

विभाग रोपित करेगा 21.44 लाख पौधा

डीएफओ डीएन सिंह ने बताया कि 22 जुलाई व 15 अगस्त को वन विभाग की ओर से निर्धारित स्थानों पर 21,44,200 पौध रोपित करेगा। 24 विभाग 23,62,160 पौधे रोपित करेंगे। सभी अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नर्सरी से पौधे प्राप्त कर उन्हें सुरक्षित रखने के साथ ही निर्धारित तिथि पर रोपण करने को कहा गया है।

हरियाली लाने का लिया संकल्प

गौरीगंज स्थित इंदिरा गांधी महाविद्यालय में बीएड विभागाध्यक्ष लालता प्रसाद द्विवेदी की अगुवाई में पौधरोपण अभियान चलाकर लोगों को हरियाली का संकल्प दिलाया गया। नेशनल एजुकेशन डेवलपमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट ने गौरीगंज स्थित जिला अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास में पौधरोपण किया। इस मौके पर समाजसेवी अनुपम पांडेय, संस्था अध्यक्ष अंकित मिश्र, डॉ. सौरभ द्विवेदी, सुनील कुमार, धर्मेंद्र तिवारी मौजूद थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *