संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 18 Sep 2023 12:23 AM IST
अमेठी। जिले में रविवार को लंपी जैसे लक्षण का कोई भी पशु नहीं मिला है। पशु पालन विभाग ने राहत की सांस ली। बीमारी से बचाव के लिए को 4200 टीके लगाए गए। लंपी जैसे लक्षण वाले 99 मवेशियों में से छह ठीक हो चुके हैं। जिले में लंपी जैसे लक्षण के मवेशियों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी था। रविवार को एक भी केस न मिलने पर विभाग ने राहत की सांस ली है। 13 टीमों की मदद से रविवार को 4200 टीके लगाए गए। जिले में अब तक लंपी बीमारी से मवेशियों को बचाने के लिए 49456 टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं बीमारी से पीड़ित मिले मवेशियों का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भी भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट अभी विभाग को प्राप्त नहीं हो सकी है। रिपोर्ट न मिलने से कौन सी बीमारी है इसका पता अभी नहीं चल सका है।
उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व नोडल सुधाकर सिंह ने बताया कि जिले में 13 टीमों की मदद से तेजी के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। बताया कि रविवार को कोई भी केस नहीं मिला है।