उत्तराखंड के भाजपा नेता की बेटी से शादी को लेकर चर्चा में आए

संवाद न्यूज एजेंसी

बाजार शुकुल (अमेठी)। उत्तराखंड के भाजपा नेता की बेटी की शादी का कार्ड वायरल होने के बाद चर्चा में आए मो. मोनिस बाजार शुकुल ब्लॉक के पूरे बाजार मजरे लखनीपुर का रहने वाले हैं। मौजूदा समय उनका परिवार गांव में नहीं रहता है।

पिछले कई दिनों से वैवाहिक समारोह का एक आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया के तकरीबन सभी प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है। कार्ड में वर का नाम मोनिस व कन्या का नाम मोनिका अंकित है। मोनिका के पिता का नाम यशपाल बेनाम (पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष) अंकित है। मोनिस के पिता का नाम मो. रईस दर्ज है। दो अलग-अलग समुदायों के बीच हो रही शादी का कार्ड वायरल होने पर उत्तराखंड में हिंदू संगठन भाजपा नेता यशपाल से बेहद नाराज हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग दोनों पक्षों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

लखनीपुर के लोगों ने बताया कि मोनिस के दादा मो. रफीक चिकित्सक थे। मोनिस रफीक के छह पुत्रों में सबसे बड़े मो. रईस के बेटा हैं। रईस बीएचईएल से सेवानिवृत्त होने के बाद जगदीशपुर में ही मकान बनाकर रहते हैं। रईस के तीसरे नंबर के भाई रिजवान गांव के प्रधान रहे हैं तो सबसे छोटे भाई डॉ. खुर्शीद कमरौली में अस्पताल चलाते हैं। मोनिस के बारे में बताया जा रहा है कि वह इंजीनियर हैं औैर कहीं बाहर रहते हैं।

28 मई को होनी थी शादी

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, मुस्लिम समुदाय के युवक से शादी को लेकर ट्रोल हो रहे यशपाल ने वैवाहिक आयोजन (28 मई को हसवन रिजार्ट, घुड़दौड़ी पौड़ी गढ़वाल में होना था) स्थगित कर दिया गया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि यशपाल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की भनक लगने के बाद जनता के अलावा भाजपा व आरएसएस भी उनसे बेहद खफा हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *