अमेठी। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को जिले में अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। जनप्रतिनिधियों के साथ अफसरों ने भी झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।जगदीशपुर में औद्योगिक क्षेत्र में नोडल अधिकारी प्रबंध निदेशक यूपीपीसीएल पंकज कुमार, डीएम राकेश कुमार मिश्र, सीडीओ सान्या छाबड़ा ने इंडोरामा खाद फैक्ट्री परिसर में स्वच्छता रैली व प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यूपीसीडा की आवासीय काॅलोनी स्थित सेक्टर पांच के होली पार्क में एक दिन एक घंटा श्रमदान के तहत अभियान में प्रतिभाग किया। यूपीसीडा अयोध्या धरम चन्द, उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक, एसडीएम सविता यादव, नरेन्द्र सिंह, सुधाकर सिंह, वीडीओ सतीश सिंह मौजूद रहे।
सीएचसी परिसर में अधीक्षक डॉ प्रदीप तिवारी, डा प्रज्ञा बाजपेई, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने श्रमदान कर सफाई की। अमेठी के रोडवेज बस स्टेशन परिसर में भाजपा प्रदेश महामंत्री/एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ल उर्फ राजा बाबू की अगुवाई में साफ सफाई की गई। जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि, काशी प्रसाद तिवारी, सुधांशु शुक्ला, अजय तिवारी, जय प्रकाश तिवारी, एसडीएम प्रीती तिवारी, गिरजा शंकर शुक्ल, भूपेन्द्र मिश्रा, राकेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष अंजू कसौधन, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, फूलचंद कसौधन एवं अधिशासी अधिकारी की मौजूदगी में सभासदों के साथ गांधी चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। ईओ ने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डाें में 40 स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया।
ब्लॉक संग्रामपुर में खंड विकास अधिकारी शिवपूजन भारती, सीएचसी अधीक्षक डॉ संतोष सिंह व प्रधानाचार्य आरपी सिंह की अगवाई में अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। सैनिक स्कूल कौहार रामगंज के छात्रों ने प्राथमिक विद्यालय रामगंज कौहार में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम लेफ्टिनेंट कर्नल गीता नहाडीक, लेफ्टिनेंट कमांडर सिद्धार्थ शेखर, पुनीत सेन, अमित श्रीवास्तव व अमर नाथ सिंह मौजूद रहे।
जनता इंटर कॉलेज रामगंज में प्रधानाचार्य सत्येंद्र यादव की देखरेख में बच्चों ने परिसर में साफ-सफाई की। ब्लॉक भेंटुआ स्थित सरस्वती शिक्षा मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्रामभारती परतोष में प्रधानाचार्य संतोष मिश्र की अगुवाई में एक कदम स्वच्छता की ओर के तहत अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
सफाई कर ली शपथ
ब्लॉक भादर में सीएचसी अधीक्षक डाॅ.अजय मिश्र की अगवाई में साफ सफाई की गई। मॉडल थाना रामगंज में प्रभारी निरीक्षक पंकज द्विवेदी तथा सीआरपीएफ परिसर में डीआईजी राजेंद्र प्रसाद पांडेय की अगुवाई में जवानों ने परिसर के साथ ही धार्मिक स्थलों व अन्य स्थान की साफ सफाई की।
श्रमदान कर सार्वजनिक स्थान को किया साफ
राजा फत्तेपुर में ग्राम पंचायतों व सार्वजनिक स्थलों आदि स्थानों पर श्रमदान किया गया। विद्या कलश हाईस्कूल खानापुर चपरा में गांवों में फागिंग, कीटनाशक दवाओ का छिड़काव एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय फूला में छात्रों ने प्रभात फेरी निकाल निकाली गई।
सफाई कर दिलाई शपथ
जायस क्षेत्र में ईओ रविंद्र मोहन व चेयरमैन मनीषा चौहान की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चला। विद्युत उपकेंद्र जायस में एसडीओ विजय कुमार तो आरजीआईपीटी परिसर में संस्थान निदेशक आचार्य सुधीर कुमार सिन्हा की अगुवाई में स्वच्छता कार्यक्रम हुआ। शपथ के साथ शिक्षकों, अधिकारियों एवं छात्र व छात्राओं ने आसपास सफाई की।
मंदिर परिसर को किया साफ
तिलोई में पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना की अगुवाई में हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में श्रमदान कर ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इन्हौना में सिंहपुर ब्लाक मुख्यालय पर एडीओ पंचायत मनोज चौधरी व सभी ग्राम पंचायतों एवं प्राचीन मंदिर मां मोक्षेश्वेरी परिसर में साफ सफाई की। इस मौके पर प्रधान देवी शरण बाजपेई, अनिरुद्ध राजपूत, कृपा शंकर विक्रम, राहुल पाठक, विपिन सिंह आदि ने लोगों को जागरूक किया।
ली स्वच्छता की शपथ
फुरसतगंज स्थित पीढ़ी गांव के बाबा तपेश्वर नाथ मंदिर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के निदेशक कृष्णेन्द्रू गुप्ता व भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित व इगरूवा निदेशक ने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। डॉ जीके चौकियाल, डीके मिश्रा के नेतृत्व में अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी ज्ञान प्रतियोगिता
अमेठी। नेहरू युवा केंद्र उपनिदेशक डॉ आराधना राज की अगुवाई में रविवार को स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम हुए। एनवाईवी विवेक मिश्र के नेतृत्व श्री रामकरन सिंह इंटर कॉलेज नरैनी में प्रश्नोत्तरी ज्ञान प्रतियोगिता व सेमिनार कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में सौरभ मौर्य, रंजीत व अंजली प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। नरैनी स्थित माता फूलमती धाम में क्लीन इंडिया 3.0 की शुरुआत करते हुए परिसर में साफ सफाई की गई।
संग्रामपुर स्थित कालिकन धाम में सरिता सिंह व रमेश कुमार की अगुवाई में श्रमदान कार्यक्रम किया गया। ब्लॉक भादर में राहुल, सिंहपुर में पिंटू, मुसाफिरखाना में यगेश, बहादुरपुर में आलोक, शाहगढ आकाश कुमार ने युवा मंडल सहयोगियों के साथ मिलकर श्रमदान किया। गंगौली में सुमित्रा, गौरीगंज में अभय कुमार की अगुवाई में स्वच्छता कार्यक्रम हुआ।