Crop submerged due to continuous rains

खेतों में भरा पानी

सिंहपुर(अमेठी)। लगातार बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। क्षेत्र के अधिकांश खेतों में लगातार बारिश से जलभराव हो गया है। हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। किसान डूबी फसलों को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। वहीं, अड़वारा ड्रेन की सफाई न होने से समस्या उत्पन्न हुई है। ब्लाक के गांव बहादुरगंज, कोलवा, दुनिया का पुरवा, पूरे गम्भीरशाह, बड़ा कोलवा, भानीपुर, पूरे अमेठियन आदि गांवों के किसानों की फसल पानी से जलमग्न हो गई है। किसान अभिलाख, अरविंद, कुटूमान सिंह, रमन कुमार, सोहन लाल, बृजेश सिंह, जव्वाद खान आदि ने बताया कि गांव में लगभग हजारों एकड़ में धान की फसल तीन दिनों से पानी में डूबी है। किसान पूरे दिन खेत से पानी निकासी करने में व्यस्त रहे। प्रशासन की ओर से अधिकारी व कर्मचारियों की मदद नहीं मिलने से किसानों में रोष है।

किसानों ने बताया कि अड़वारा ड्रेन की सफाई न होने से किसानों की फसल डूबी है। यदि समय से ड्रेन की सफाई की गई होती तो फसलें डूबने से बच जाती। बीडीओ विजय कुमार अस्थाना ने बताया कि पानी निकासी को लेकर ड्रेन की सफाई जल्द ही कराई जाएगी, जिससे किसानों को नुकसान होने से बचाया जा सके।

खेत में फंसे ट्रैक्टर को निकालने के फेर में फंसे सात ट्रैक्टर

अमेठी। धान की रोपाई का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। किसान अपने खेतों को तैयार कर धान की रोपाई करवा रहे हैं।

शुक्रवार को नौगिरवा सिवान में धान की रोपाई के लिए खेत तैयार कर रहा एक ट्रैक्टर फंस गया। खेत में फंसे ट्रैक्टर को बाहर निकालने के लिए एक के बाद एक सात ट्रैक्टर आए और एक एक कर खेत में फंसते चले गए। ट्रैक्टर चालक और किसान के परिवार समेत अन्य लोग शाम तक परेशान रहे।

सड़क पर बने गड्ढों में जलभराव

अमेठी। मुंशीगंज मुसाफिरखाना मार्ग स्थित नरसिंह भानपुर गांव के समीप करीब 10 मीटर की दूरी में सड़क में गड्ढे होने के साथ ही जलभराव हो गया है। आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को पत्र देकर सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की है।क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या से जहां आम आदमी परेशान है। मुख्य राजमार्ग खराब होने के चलते राहगीरों एवं स्थानीय लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ब्लॉक भेटुआ की ग्राम पंचायत नरसिंह भानपुर निवासी भोलानाथ, सुधा सिंह, रंजीत यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, शांति देवी, मोनू, सीता, बैजनाथ आदि ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को शिकायती पत्र देकर बताया है कि मुंशीगंज मुसाफिरखाना राजमार्ग पर मुंशीगज बाजार से पांच सौ मीटर दूरी पर मुख्य मार्ग सड़क करीब 10 मीटर लंबाई में धंस गई है।

जिसमें गड्ढे हो गए हैं इस समय हो रही बारिश के चलते जलभराव की समस्या हो गई है। मुख्य मार्ग पर गड्ढे होने एवं जलभराव के चलते राहगीरों को अंदाजा नहीं लग पाता और वह गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वही आवागमन में भी वाहनों को समस्या हो रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *