जायस(अमेठी)। हटवा उपकेंद्र पर 30 अगस्त को बिजली फाल्ट सही करते समय खंभे से गिरे युवक की मौत के मामले में पुलिस ने नौ दिन बाद जेई की तहरीर पर लाइनमैन समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। पावर कार्पोरेशन ने तीनों कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।थाने के मौलवी खुर्द गांव निवासी सहदेव 30 अगस्त को संविदा लाइनमैन के साथ उपकेंद्र हटवा में हाईटेंशन लाइन का फाल्ट सही करने गया था। उपकेंद्र परिसर में शटडाउन लेने के बाद फाल्ट सही करते समय आपूर्ति चालू होने से करंट की चपेट में आकर पोल से गिर गया, और उसकी मौके पर मौत हो गई। मामले में प्रदर्शन के बाद आर्थिक सहायता देने व दोषियों कर्मियों पर कार्रवाई का भरोसा परिजनों को दिया गया था।
घटना के नौ दिन बाद जेई की तहरीर पर पुलिस ने संविदा लाइनमैन इरशाद उर्फ मुन्ना, एसएसओ मो. फुरकान व चौकीदार उदयराज वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी। पावर काॅर्पोरेशन की ओर से अभी तक सिर्फ तीनों संविदा कर्मी की सेवा समाप्त करने व केस दर्ज कराने के अतिरिक्त कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आलम यह है कि पीड़ित परिवार को न तो राजस्व व और न पावर काॅर्पोरेशन की ओर से कोई मदद मिली है। मृतक सहदेव की मां चंद्रकला ने बताया कि हमारा लड़का ही एकमात्र मेहनत मजदूरी कर घर चलाता था, जब से वह गया है। हम लोग टूट गए हैं। एसओ देवेंद्र सिंह ने बताया की आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है ।
जांच के बाद मिलेगी मदद
अधिशासी अभियंता सतेंद्र पांडेय ने बताया कि लापरवाह तीन संविदा कर्मियों के खिलाफ घटना के दिन ही कोतवाली जाकर पुलिस को तहरीर दी गई थी। बृहस्पतिवार को दोबारा जेई ने तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज किया। तीनों संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। जल्द ही विद्युत सुरक्षा निदेशालय की टीम आकर घटना की जांच करेगी, जिसके बाद मृतक के परिजनों को विभाग की तरफ से लाभ मिल सकता है ।