अमेठी। भेटुआ ब्लॉक में 15.14 लाख रुपये से निर्मित हो रहे प्राथमिक स्कूल कनकसिंहपुर में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। प्रधानाध्यापक कक्ष और बरामदे की छत लिंटर खुलते ही दरक गई। इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई है। साथ ही इस मामले को लेकर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया है। बीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं।

शैक्षिक सत्र 2022-23 में 15.14 लाख रुपये से भेटुआ ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल कनकसिंह भवन निर्माण को स्वीकृति मिली। कार्य की जिम्मेदारी पैकफेड संस्था को मिली। ऐसे में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर बीते दिनों प्रधानाध्यापक कक्ष और बरामदे की छत डाली गई। इसके लिए लिंटर डाला गया। लिंटर खुलने के बाद छत लोच खाकर दरक गई। विद्यालय के शिक्षकों एवं ग्राम प्रधान ने जब छत पर चढ़कर देखा तो छत में दरार पड़ गई थी और बारिश का पानी नीचे आ रहा था।

विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रवेश सिंह की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मामला सही पाया गया। तत्काल कार्रवाई के लिए संस्था के अधिकारियों को जानकारी दी गई और निर्माण कार्य रोकने को कहा गया। लेकिन रविवार को विद्यालय में अवकाश होने के चलते कार्यदायी संस्था ने खामी को छुपाने के लिए छत में आई दरारों में सीमेंट का घोल डालकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया।

सोमवार को जब विद्यालय खुला तो मामले की जानकारी विद्यालय के शिक्षकों, ग्राम प्रधान व अभिभावकों को हुई। गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर अभिभावकों ने प्रदर्शन कर मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की। ग्राम प्रधान राम केवल ने कहा कि कार्यदायी संस्था मनमाने ढंग से कार्य कर रही है। गुणवत्ता व मानक को दरकिनार कर दिया गया है। शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही।

वर्जन

मामला संज्ञान में कराई जाएगी जांच

प्राथमिक स्कूल कनकसिंहपुर निर्माण में अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई है। बीईओ से जांच कराई गई, जिसमें कुछ कमियां भी मिली हैं। तकनीकी समिति से जांच कराने के साथ नामित संस्था को भी पत्र जारी कर कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। – संजय कुमार तिवारी, बीएसए



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *