अमेठी। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के मामले को लेकर मंगलवार को भी जिले में अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। वकीलों ने प्रदर्शन कर डीजीपी और मुख्य सचिव का पुतला फूंका। हड़ताल के कारण वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर कलेक्ट्रेट में बार एसोसिएशन के बैनर तले जिलाध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, पृथ्वीराज मिश्र, उमाशंकर मिश्र, संतोष शुक्ल, राजेंद्र शुक्ल, राजकरन तिवारी, राजेंद्र शुक्ल व आशीष पांडेय की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने धरना दिया। सेंट्रल बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने जिलाध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश तिवारी व शीतला प्रसाद मिश्र ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।

अमेठी तहसील में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह और सचिव चंद्र भूषण तिवारी की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने कलम बंद हड़ताल की। तिलोई में बीते सोमवार को तिलोई बार एसोसिएशन अध्यक्ष दलजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर हापुड़ जिला न्यायालय में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए प्रदर्शन किया। मुसाफिरखाना में अध्यक्ष बीपी मिश्र की अगुवाई में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया।

कलेक्ट्रेट व तहसीलों में प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने मुख्य सचिव व डीजीपी का पुतला फूंका। प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने हापुड़ डीएम और एसपी का अविलंब स्थानांतरण, बर्बरता पूर्वक महिला व अन्य अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज करने, प्रदेश में अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनकर दर्ज किया मुकदमे वापस लिए जाने, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तत्काल प्रदेश में लागू किया जाए और हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।

तहसील में मुकदमे की पैरवी में आए राम कुमार, सुमिरन व शत्रोहन का कहना था कि आज मुकदमे की पेशी थी लेकिन, वकीलों की हड़ताल हो गई। अब वापस जा रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *