संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 06 Oct 2023 12:32 AM IST
जगदीशपुर(अमेठी)। श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से वाराणसी जाने वाले यात्रियों की राह में एक और मुश्किल आ गई है। अब 15 अक्तूबर तक वाराणसी रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव नहीं होगा। यात्रियों को एक स्टेशन पहले शिवपुर में या फिर एक स्टेशन आगे काशी में उतरना चढ़ना पड़ेगा। निहालगढ़ रेलवे स्टेशन से बाबा विश्वनाथ के दर्शन और श्राद्ध तर्पण करने की इच्छा रखने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतनी होगी।
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 15 अक्तूबर तक वाराणसी स्टेशन पर यार्ड का रिमाडलिंग, नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते ट्रेनों के ठहराव में परिवर्तन किया गया है। निहालगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक लखन लाल मीना ने बताया कि यात्रियों को एक स्टेशन पहले शिवपुर या एक स्टेशन आगे काशी से ट्रेन पर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।