Voice of Varanasi-Lucknow Intercity Express operation raised

स्टेशन अ​धीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए

अमेठी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल पदाधिकारियों ने उत्तर रेलवे महाप्रबंधक को संबोधित ज्ञापन शुक्रवार को स्टेशन अधीक्षक जेपी शुक्ला को सौंपा। ज्ञापन में बंद इंटरसिटी का संचालन के साथ ही कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस में बोगियां बढ़ाए जाने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल की अगुवाई में पदाधिकारियों ने उत्तर रेलवे महाप्रबंधक को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा है। उन्होंने कहा कि वाराणसी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन बंद होने से व्यापारियों के साथ ही आम जनमानस को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन से व्यापारियों के साथ इलाज के लिए मरीजों भी आते जाते है।

प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी में अत्यधिक भीड़ होने से लोगों को जगह नहीं मिलती है। ज्ञापन में लखनऊ-प्रतापगढ़ रेल ट्रैक पर संचालित अप/डाउन वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन पांच अगस्त तक बंद होने की बात कहते हुए संचालन बहाल करने की मांग की है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में दैनिक व व्यापारियों के अप/डाउन प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा करने की बात कहते हुए ट्रेन में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच लगाने की भी मांग की है। संगठन के लोगों ने बंद ट्रेन का संचालन कराए जाने एवं दूसरी इंटरसिटी एक्सप्रेस में बोगियां बढ़ाए जाने की मांग उठाई है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कंचन गुप्ता, जिला वरिष्ठ महामंत्री सवीन श्रीवास्तव, जिला महामंत्री सुशील जायसवाल, संदीप मिश्र, संजीव कुमार जायसवाल, आनंद शुक्ल, घनश्याम सोनी, सतीश श्रीवास्तव, ओम गुप्ता, अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *