गौरीगंज(अमेठी)। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण के नाम पर धांधली करने वाले तकनीकी सहायक रावेंद्र श्रीवास्तव की संविदा समाप्त कर दी है। संविदा कर्मी पर ग्राम पंचायत सूखी बाजगढ़ में एक कच्चे व गड्ढायुक्त मार्ग को दुरुस्त करने के नाम पर अनियमितता साबित हुई है। उन पर इस्टीमेट से आठ लाख इकहत्तर हजार एक सौ रुपये अधिक भुगतान का आरोप सिद्ध हुआ है।

इस मामले में उपायुक्त श्रम रोजगार ने जांच की थी। जिसमें इस्टीमेट के सापेक्ष जांच के दौरान तकनीकी सहायक से कई बार लिखित व अन्य माध्यमों से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। कारण बताओ नोटिस का उत्तर न देने और वित्तीय अनियमितता की पुष्टि पर संविदा सेवा समाप्त की गई है।

गौरीगंज विधायक ने सदन में उठाया था मामला

एक मार्च को गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सदन में जामो ब्लाॅक की ग्राम पंचायत सूखी बाजगढ़ में भूपेंद्र प्रताप सिंह के घर की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग के निर्माण में अनियमितता का मामला उठाया था। उन्होंने वर्ष 2013-14 में क्षेत्र के रमाकांत सिंह के घर तक कागजों में संपर्क मार्ग व खड़ंजा निर्माण कार्य करने का मुद्दा उठाया था।

जांच में साबित हुआ आरोप

मनरेगा वेबसाइट पर काम की वर्क आईडी व आरसी पाई गई। तकनीकी सहायक ने दो अलग अलग माप पुस्तिकाएं प्रस्तुत की थीं। प्राक्कलन के सापेक्ष आठ लाख 711 रुपये अधिक भुगतान हुए। जांच में तकनीकी सहायक द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया। बिना सूचना 20 अप्रैल से गायब ही रहे। उन्हें कार्यालय से लेकर डाक द्वारा घर तक व अन्य माध्यमों के जरिए पत्र भेजकर जवाब मांगा गया। कोई जवाब नहीं दिया। वह मापांकन पुस्तिका बदलने व कूटरचित अभिलेख तैयार करने के दोषी पाए गए हैं।

अशोक कुमार सिंह

उपायुक्त श्रम रोजगार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *