गौरीगंज (अमेठी)। परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से शिक्षित कर उनकी बौद्धिक क्षमता वृद्धि के लिए विशेष अभियान संचालित करेगा। अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को स्कूलों में प्रश्नोत्तरी परीक्षा होगी। परीक्षा में सप्ताह भर पढ़ाए गए पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। सही जवाब देने वालों को प्रोत्साहित करने के साथ ही जवाब नहीं दे पाने वाले विद्यार्थियों को विशेष तैयारी कराते हुए उनका बौद्धिक विकास किया जाएगा।बेसिक शिक्षा विभाग जिले में 1,139 प्राथमिक, 234 उच्च प्राथमिक व 197 कंपोजिट स्कूलों का संचालन करता है। शैक्षिक सत्र 2022-23 में विभिन्न कक्षाओं में पंजीकृत 2,03,750 नौनिहाल शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा गुणवत्ता तथा विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर में सुधार लाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रत्येक शनिवार को प्रश्नोत्तरी कराने की योजना बनाई है। सप्ताह में बच्चों को पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षक प्रश्न तैयार कर विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराएंगे। प्रश्नोत्तरी के दौरान शिक्षकों को इस बात का ध्यान रखने को कहा गया है कि कोई विद्यार्थी हतोत्साहित नहीं हो।
इनसेट
शिक्षा के प्रति बढ़ेगी रुचि
जिला समन्वयक प्रशिक्षण अभिनव पांडेय ने बताया कि प्रश्नोत्तरी कराने से विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी। वह विषयों को और गहनता से पढ़ेंगे और स्कूलों में शिक्षा का माहौल बेहतर बनेगा। डीसी प्रशिक्षण ने बताया कि प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को उस दिन की प्रमुख खबरों और अपने आसपास की प्रमुख घटनाओं की जानकारी दी जाएगी। इससे विद्यार्थियों का सामान्य ज्ञान अपडेट रहेगा।
बेहतर शिक्षा देना उद्देश्य
विभाग की ओर संचालित स्कूलों में योग्य शिक्षक की तैनाती है। यह बेहतर ढ़ंग से बच्चों को शिक्षित भी कर रहे हैं। शिक्षकों के ज्ञान का सही इस्तेमाल कर विद्यार्थियों के शैक्षिक व बौद्धिक स्तर के साथ स्कूल में शिक्षा के स्तर और सुधार ला सकते हैं। परिषदीय स्कूलों में बेहतर शिक्षा मिलने के बाद अभिभावकों को रुझान बढ़ेगा तो निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा को अमली जामा पहनाने में सहयोग मिलेगा।
संगीता सिंह-बीएसए