संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Mon, 18 Sep 2023 12:27 AM IST

इन्हौना (अमेठी)। थानाक्षेत्र के चौधराना कस्बे में शनिवार पिटाई व उपचार नहीं कराने से विवाहिता के मौत में पुलिस ने रविवार को पति और सास को गिरफ्तार कर लिया। दोनों का चालान कोर्ट भेजते हुए पुलिस जांच में जुटी है तो शव का अंतिम संस्कार हुआ। थानाक्षेत्र के चौधराना निवासी मेराज ने मामूली विवाद में अपनी पत्नी नसरीन की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उपचार भी नहीं कराया। घायल नसीरन की शनिवार को मौत हो गई। मौत के बाद भाई सगीर अहमद की तहरीर पर पति मेराज और सास कमशुल निशा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया।

केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार को शव का अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस ने मेराज एवं सास कमशुल निशा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उनका चालान कोर्ट भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। एसएचओ कंचन सिंह ने मेराज एवं कमशुल निशा को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।

बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोप पत्र कोर्ट भेजा जाएगा। मां नसरीन की मौत के बाद पुत्र एजाज, पुत्री अरबिया, अररिया एवं अल्पिया का रो-रो कर बुरा हाल है। चारों बच्चे अपने मामा सगीर के पास है। मां की मौत व पिता के जेल जाने के बाद परिवार बिखर गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *