अमेठी। मुंंशीगंज थाने के पश्चिम दुवारा गांव में बीते मंगलवार की देर शाम संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत के मामले में बुधवार को मायकेवालों ने सुसरालीजनों पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर के साथ एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुंशीगंज थाने के पश्चिम दुवारा गांव निवासी गिरिराज सिंह के साथ पूनम (23) का विवाह पांच साल पहले हुआ था। मंगलवार की देरशाम संदिग्ध हालात में पूनम का शव फंदे से लटकता मिला। पूनम की मौत की सूचना पर भाई रुद्र प्रताप सिंह व माता बिन्देश्वरी सिंह सहित अन्य परिजन पहुंचे।
आरोप है कि शादी के बाद से लगातार पूनम को दहेज के लिए परेशान किया जाता था। पांच लाख रुपए, पल्सर बाइक, सोने की चेन और अंगूठी की मांग की जा रही थी। कई बार उसकी पिटाई की गई। आरोप है कि डायल 112 पर शिकायत भी की गई लेकिन, दबाव में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
भाई रुद प्रताप ने पति गिरिराज सिंह, ससुर शिव दुलारे सिंह व उदय प्रताप सिंह पर बहन की हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया। कहा कि बहन की मौत के बाद उन्हें सूचना पुलिस से मिली। तहरीर मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद फोर्स की मौजूदगी में बुधवार को अंतिम संस्कार करवाया।
एसएचओ अखंड देव मिश्र ने मृतका पूनम के भाई की तहरीर पर केस दर्ज करने की पुष्टि की। कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार पूरे प्रकरण की जांच कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इनसेट
परिजनों को रो-रोकर हाल बेहाल
पूनम के मौत की सूचना पर पहुंची मां बिन्देश्वरी सिंह समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। मां सिर्फ इतना कह रही थी कि पता होता कि बेटी की हत्या कर देंगे तो वह ससुराल नहीं भेजती। चार साल की मासूम शुभि सिंह मां की मौत से अनजान हर आने-जाने वालों की तरफ देख रही थी। उसका यह अंदाजा भी नहीं था कि उसके सिर से ममता का साया छिन चुका है।
मासूम ने किया खुलासा, पुलिस करेगी जांच
मृतका पूनम का चार साल की शुभि सिंह ननिहाल पक्ष के साथ पोस्टमार्टम हाउस आई थी। मासूम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मामा रुद प्रताप सिंह की गोदी में मौजूद बिटिया बता रही है कि उसके पिता ने उसकी मां को मारा। इसके बाद पुलिस आई और उसको लेकर अस्पताल गई। उसकी मम्मी को फांसी के फंदे पर पापा ने लटकाया था। हालांकि पुलिस मासूम के बयान के आधार पर भी जांच करने की बात कह रही है।
