संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी

Updated Mon, 07 Aug 2023 12:13 AM IST

गौरीगंज (अमेठी)। एसपी डॉ. इलामारन जी ने शनिवार की रात क्राइम मीटिंग में साफ कहाकि विवेचना का समय से निस्तारण कराएं। लंबित विवेनाओं पर प्रभारियों को फटकार लगाई। सभी को फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार कर समस्या को प्रभावी समाधान करने को कहा। कार्यालय सभागार में क्राइम मीटिंग में थानावार दर्ज केस, विवेचना, शिकायत व निस्तारण के साथ गुंडा व जिला बदर अपराधियों कार्रवाई की बिन्दुवार समीक्षा की। एसपी ने कहा कि इन दिनों छोटे-छोटे विवाद गंभीर रूप ले रहे हैं, जिसको यदि समय रहते निस्तारित कर दिया जाए तो घटनाएं टल सकती है। कहा कि गुंडा, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर पर सतर्क दृष्टि रखी जाय। कहा कि महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए शक्ति दीदी अभियान चलाकर जागरूक किया जाय।

बैठक में एएसपी हरेंद्र कुमार, सीओ गौरीगंज मंयक द्विवेदी, सीओ अमेठी लल्लन सिंह, सीओ मुसाफिरखाना गौरव सिंह व सीओ तिलोई डॉ. अजय सिंह समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। इससे पहले सैनिक सम्मेलन में सिपाहियों उनकी परेशानी व शिकायत की सुनवाई कर संबंधित को जल्द निस्तारण करने को कहा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *