Police station will be snatched if investigation is pending

अपराध समीक्षा बैठक करते एसपी

गौरीगंज (अमेठी)। अपराधियों पर कार्रवाई के साथ विवेचना समय से निस्तारित करने के लिए शुक्रवार की रात अपराध समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कर्मियों की परेशानियों की सुनवाई कर निस्तारित कराया। सम्मेलन के बाद थानावार अपराध व अपराधियों पर कार्रवाई की समीक्षा कर विवेचना लंबित होने पर प्रभारियों को फटकार लगाई। एसपी डॉ. इलामारन जी ने शुक्रवार की रात कार्यालय सभागार में अपराध गोष्ठी में थानावार दर्ज केस, विवेचना, शिकायत व निस्तारण के साथ गुंडा व जिला बदर अपराधियों कार्रवाई की समीक्षा की। कहा कि इन दिनों छोटे-छोटे विवाद गंभीर रूप ले ले रहे हैं, जिसको यदि समय रहते निस्तारित कर दिया जाए तो घटनाएं टल सकती है।

जिले में शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए गुंडा, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर पर सतर्क दृष्टि रखने को कहा। कहा कि महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाए। किसी भी प्रकार के फरियादी व संभ्रांत नागरिकों के साथ बदसलूकी करने की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में एएसपी हरेंद्र कुमार, सीओ गौरीगंज मंयक द्विवेदी, सीओ अमेठी लल्लन सिंह, सीओ मुसाफिरखाना गौरव सिंह व सीओ तिलोई डॉ. अजय सिंह समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *