गौरीगंज (अमेठी)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को गांव से लेकर शहर में अलग-अलग स्थानों पर लोग योगाभ्यास करेंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त कॉलेज, स्कूल ग्राम पंचायत के साथ तहसील व ब्लॉक मुख्यालय पर योग शिविर आयोजित किया जाएगा।योग के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय व ग्राम पंचायतों में योगा कार्यक्रम होंगे। इसके लिए परिषदीय, माध्यमिक स्कूल के साथ विभागवार गांव में कैंप आयोजित कर योगाभ्यास कराया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में एक हजार से अधिक लोग एक साथ योग क्रिया कर निरोग रहने की ओर अग्रसर होंगे।
डीएम राकेश कुमार मिश्र ने अफसरों से कार्यक्रम में अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कराने से संबंधित जिम्मेदारी दी है। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए योग शिविर आयोजित करने की जिम्मेदारी डीपीआरओ व बीडीओ को दी है। डीएम ने आयुष विभाग को विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर इसकी कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। योगाभ्यास से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाने को कहा है।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. अनीता ने बताया कि हर घर आंगन योग थीम पर बुधवार को जिला मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक, ग्राम पंचायत समेत सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर योग शिविर आयोजित होगा। जिला स्तरीय अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर योग दिवस पर योगाभ्यास करते हुए वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक संगठनों आदि के युवक, युवतियों को प्रतिभाग कराने को कहा है। डीएम ने लोगों से निरोग रहने के लिए योगासन करने के साथ बुधवार को आस-पास आयोजित योग शिविर में प्रतिभाग करने की अपील की है।
योग को दिनचर्या में शामिल करें
फोटो- 8
गौरीगंज स्थित मनीषी बालिका इंका में योग दिवस के एक दिन पूर्व शिक्षिकाओं ने योगाभ्यास कराया। प्राचार्य अर्चना कृष्ण पांडेय ने प्रतिभागियों को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी। कहा कि लोग योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
यहां होंगे आयोजन
सैंठा रोड पर जवाहर नवोदय विद्यालय का मैदान।
अमेठी के ककवा मार्ग स्थित पुलिस लाइन।
गौरीगंज सहित 17 पुलिस थानों में योग दिवस पर होगा आयोजन।
