
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में मौजूद बच्चे
अमेठी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन अभियान के तीसरे दिन परिषदीय स्कूलों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। वीर शहीदों के जीवन परिचय के साथ कहानी वाचन हुआ तो निबंध समेत कई प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में वीर सपूतों की याद में पौध रोपित करते हुए बच्चों को उनके संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तीसरे दिन गौरीगंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल में छात्राओं की सभा आयोजित हुई। सभा में वीरों की गाथा की कहानियों का वाचन किया गया। विद्यालय के परिसर में पौध रोपित देख-भाल की जिम्मेदारी अलग-अलग बच्चों को दी गई। कार्यक्रम में अंजू सिंह, शालिनी सिंह, प्रियंका यादव,साधना सिंह, ज्योति चाैरसिया आदि मौजूद थे।
भेटुआ के प्राथमिक विद्यालय सेमरा में बच्चों ने कहानी वादन, रंगोली प्रतियोगिता और एकल अभिनय में हिस्सा लिया। प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने बताया कि पलक, संध्या, सेजल, दीपक, आदर्श,आकाश ने एकल अभिनय में हिस्सा लिया। शशांक,सोनम,प्रिंसी, अभी ने कहानी वादन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में रामनाथ,जनार्दन प्रसाद,गीता देवी सहित अन्य मौजूद थे। अन्य स्कूलों में भी कार्यक्रम हुए।
देशभक्ति के लिए किया गया प्रेरित
अमेठी। मिट्टी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम में जीजीआईसी की प्रधानाचार्या डॉ. फूलकली गुप्ता ने वीरों की गाथाओं का वर्णन करते हुए बच्चों को देशभक्त के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम को डॉ. ऋचा देवी, कुमुद सिंह, डॉ. रूबी सिंह, ममता कुमारी, विजय कुमार शुक्ल, राम नाथ मिश्र ने संबोधित किया। देवीपाटन स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय की प्रधानाध्यापक अमिता मिश्रा की अगुवाई में प्रभात फेरी के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए। प्राथमिक विद्यालय, भादर प्रथम में इंचार्ज प्रधानाध्यापक संजीव कुमार की अगुवाई में प्रभात फेरी के साथ ही विद्यालय में पौधरोपण किया गया। साथ ही जिले के सभी विद्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित कर वीरों को याद किया गया।
बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
फुरसतगंज(अमेठी) कंपोजिट विद्यालय भदैयां महमूदपुर में शुक्रवार को मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह की मौजूदगी में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने प्रभात फेरी के बाद स्कूल में बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका किरन शुक्ला ,एआरपी महावीर प्रसाद ,संदीप सिंह व अन्य शिक्षक ग्राम सचिव समस्त आंगनबाड़ी, आशा बहू समेत ग्रामीण मौजूद रहे।