संदिग्ध दशा में मिला घायल का चेचरा भाई, ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर

निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट परिसर में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

संवाद न्यूज एजेंसी

गौरीगंज (अमेठी)। वैवाहिक कार्यक्रम में जीजा के घर शामिल होने आए एक युवक का शव निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट परिसर में मिलने से सनसनी फैल गई। साथ गया मृतक का चचेरा भाई बीते भी रविवार की रात में संदिग्ध दशा में घायल मिला था। उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। सोमवार को युवक का शव मिलने के बाद वैवाहिक कार्यक्रम की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।

मुंशीगंज थानाक्षेत्र के गांव पूरे भगवान दीन का पुरवा मजरे त्रिलोकपुर निवासी निशक्त रामचंदर रिंकू विश्वकर्मा व उसका चचेरा भाई शिवमूरत विश्वकर्मा अलग-अलग बाइक से रविवार देर शाम विशुनदासपुर के वार्ड संख्या दो जूठेपुर में अपने जीजा सुरेश विश्वकर्मा की बहन की शादी में शामिल होने आया था। रात में द्वार पूजा के दौरान एक फोन आने के बाद दोनों वैवाहिक कार्यक्रम स्थल से निकल कर बाहर चले गए थे। काफी देर तक जब दोनों वापस नहीं आए तो जीजा सुरेश ने उनकी खोजबीन शुरू की। ससुराल में फोनकर जब जानकारी की गयी तो पता चला कि वह घर भी नहीं पहुंचे हैं।

इसी दौरान शिवमूरत के फोन पर घर वालों का फोन आया तो जामो रोड़ पर एक सिपाही ने वह फोन उठाकर बताया कि वह घायल हैं। सूचना के बाद परिजनों मौके पर पहुंचे और घायल शिवमूरत को लेकर मुंंशीगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां से हालात गंभीर बताकर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिवार के बाकी लोग रामचंदर रिंकू की तलाश करने लगे लेकिन देर रात तक उसका कुछ भी पता नहीं चला।

सोमवार सुबह वैवाहिक कार्यक्रम स्थल के सामने स्थित निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट परिसर में रामचंदर रिंकू का शव पड़ा मिलने की सूचना मिली। शव के पास लकड़ी का टुकड़ा और आस-पास खून बिखरा देख लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसी बीच सुरेश विश्वकर्मा की बाइक भी घटनास्थल के पास पड़ी मिली, बाइक में खून लगा था। मौके पर पहुंचे सीओ मंयक द्विवेदी, एएसपी हरेंद्र कुमार व एसपी डॉ. इलामारन जी. ने भी मौके का निरीक्षण कर अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। साले की मौत व दूसरे साले के घायल होने की सूचना से परिवार की वैवाहिक खुशी मातम में बदल गई। इस मामले में मृतक के पिता रामनाथ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुत्र की हत्या का केस दर्ज कराया है।

कहीं आपसी विवाद तो नहीं बना मौत का कारण

रामचंदर रिंकू विश्वकर्मा की मौत को लेकर अलग-अलग चर्चा होती मिली। कुछ लोगों को कहना था कि शराब पीने के बाद रिंकू व शिवमूरत में विवाद हुआ और मार-पीट में रिंकू की मौत हो गई। विवाद में घायल सुरेश बाइक लेकर घर भाग रहा था तभी रास्ते में उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से वह गिर कर घायल हो गया। इतना ही नहीं परिजन भी इस संबंध में पुलिस को दी जा रही घटना की जानकारी से जुड़े तथ्य भी लगातार बदल रहे थे।

सीसीटीबी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना स्थल के पास एक ट्रेडिंग की दुकान पर लगे सीसीटीबी फुटेज की मदद से पुलिस घटना का खुलासा करने की कोशिश में जुटी है। पुलिस ने एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज भी एकत्र किए हैं। फिलहाल पुलिस फुटेज से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा करने से इंकार कर कर रही है।

अनाथ हो गईं तीन पुत्रियां

निशक्त रिंकू विश्वकर्मा परिवार का पालन करने वाला एकमात्र सदस्य था। रिंकू की मौत की खबर मिलने के बाद से पत्नी आशा, पुत्री मुस्कान, सेजल व काजल का रो-रोकर हाल बेहाल है। रिंकू की मौत के बाद तीनों बेटियां अनाथ हो गईं तो परिवार के सामने उनके भरण-पोषण की समस्या भी खड़ी हो गई है। रिंकू की मौत के बाद गांव में मातम छा गया। हर कोई घटना से हतप्रभ है।

इस मामले में मृतक रामनाथ की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। रामचंदर उर्फ रिंकू की मौत व सुरेश विश्वकर्मा के घायल होने से जुड़े हर पहलू की जांच पुलिस की टीम बारीकी से कर रही है। सभी बिंदुओं की जांच के बाद जल्द साक्ष्य संकलन कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

डॉ. इलामारन जी-एसपी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें