गौरीगंज (अमेठी)। शहर की सत्ता का ताज किसके सिर पर सजेगा, इसका फैसला बृहस्पतिवार को पड़ने वाले एक-एक वोट से तय होगा। मतदाताओं का कर्तव्य है कि वह अपने वोट की ताकत से आगे के पांच वर्ष के लिए शहर का भविष्य तय करें। शहर की सत्ता का नेतृत्व किस उम्मीदवार के हाथों में सौंपनी है। इसके लिए मतदाताओं को घरों से निकलकर अपने मनपसंद के उम्मीदवार के चयन की पूरी छूट होगी। जिले के नगर पालिका गौरीगंज, जायस व अमेठी, मुसाफिरखाना में बृहस्पतिवार की सुबह 7 बजे से अध्यक्ष व सभासद पद के लिए मतदान शुरू होगा। चारों निकायों के कुल 79,037 मतदाता अध्यक्ष पद के 42 व सभासद पद के 352 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें गौरीगंज में अध्यक्ष के 13 व 25 वार्डों में सभासद के 114, जायस में अध्यक्ष के नौ व 25 वार्डों में सभासद के 143, अमेठी में अध्यक्ष के नौ व 12 वार्डों में सभासद के 53, मुसाफिरखााना में अध्यक्ष के 11 व 10 वार्डों में सभासद के 42 उम्मीदवार शामिल हैं।

बुधवार को नगर पालिका गौरीगंज के 31 बूथों के लिए कलेक्ट्रेट परिसर, जायस के 32 बूथों के लिए तिलोई तहसील परिसर, नगर पंचायत अमेठी के 12 बूथों के लिए जीजीआईसी व मुसाफिरखाना के 10 बूथों के लिए एएच इंटर कॉलेज परिसर से पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। इससे पूर्व पोलिंग पार्टियों को मतपत्र, मत पेटी, बैलेट पेपर, अमिट स्याही, मतदाता सूची, डायरी, मुहर आदि सामग्री दी गई।

इनसेट

अति संवेदनशील प्लस बूथ की होगी वेबकास्टिंग

चारों निकायों के 20 बूथों को विवादित चिन्हित किया गया है। इनमें से जायस के मलिक मोहम्मद भारतीय इंटर कॉलेज व कंपोजिट विद्यालय सैदाना को अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। दोनों बूथों की निगरानी के लिए वेबकास्टिंग कराई जाएगी। संवेदनशील 13 व अति संवेदनशील पांच मतदेय स्थलों पर मतदान की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी होगी।

बंद रहेंगे सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठान

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर बृहस्पतिवार को जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, प्रतिष्ठान व परिषदीय के साथ ही जिले में संचालित सभी विद्यालय बंद रहेंगे। इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को आदेश जारी किया जा चुका है।

छांव तलाशती रहीं पोलिंग पार्टियांकलेक्ट्रेट परिसर से बुधवार को नगर पालिका गौरीगंज के 31 बूथों पर पोलिंग पार्टियों को रवानगी के लिए बुलाया गया था। कलेक्ट्रेट परिसर में छांव की व्यवस्था न होने से पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री स्टाल से लेकर पेड़ के नीचे बैठकर मिलान करती दिखीं। पोलिंग पार्टियों को पेयजल की समस्या से भी जूझना पड़ा।

पुलिस विभाग की तैयारियांपुलिस विभाग ने भी चुनाव के लिए पुख्ता तैयारियां की हैं। जिले के चार निकायों को 11 क्लस्टर में बांटा गया है। चुनाव क्षेत्र वाले सभी थानों में दो क्यूआरटी व दो-दो थानों की फोर्स मौजूद रहेगी। इसके अलावा 519 निरीक्षक/उपनिरीक्षक, 652 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल, 106 महिला आरक्षी, 205 होमगार्ड, एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है। मतदान के दिन चारों निकायों की सीमा सील रहेगी। एसपी व एएसपी पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे।

वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांंगों को मिलेगी सुविधा

वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग मतदाताओंं को वोट डालने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। मतदेय स्थल पर पहुंचने के बाद उन्हें वोट डालने के लिए वरियता दी जाएगी। साथ ही बूथों पर उनके बैठने के लिए कुर्सी आदि की व्यवस्था होगी।

जिला कंट्रोल रूम नंबर पर करें शिकायत

प्रशासन ने चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। मतदान के दौरान शिकायतों को दर्ज करने के लिए कंट्रोल नंबर 05368-244108 व 05368-244173 जारी किया गया है।

पर्याप्त नहीं थी बैठने की व्यवस्था

अमेठी। मतदान कर्मियों एवं पुलिस फोर्स के लिए कॉलेज परिसर में बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई थीं जो पर्याप्त नहीं थीं। कुछ मतदान कर्मी वैसे जमीन पर ही बैठकर मतपत्रों अभिलेखों का मिलान कर रहे थे। अफसरों को जैसे ही जानकारी हुई तत्काल मैट की व्यवस्था कराई गई। (संवाद)

पहले से नहीं थी व्यवस्थाअमेठी। नगर पंचायत क्षेत्र में बनाए गए मतदान केंद्रों पर करीब एक से दो बजे के बीच पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं। मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर लगाए गए कर्मी व अफसर बुधवार को भी व्यवस्था ठीक करने में लगे रहे। (संवाद)

निकाय – महिला – पुरुष – कुल गौरीगंज – 13334 – 13827 – 27161 जायस – 16141 – 16698 – 32839

अमेठी – 6020 – 6359 – 12379

मुसाफिरखाना- 3278 – 3380 – 6658

योग- 38773 – 40264 – 79037

एक नजर में निकाय चुनाव आंकड़ानगर पालिका परिषद – 02

नगर पंचायत – 02

मतदाताओं की संख्या – 79,037

अध्यक्ष पद के कुल उम्मीदवार – 42

सभासद पद के कुल उम्मीदवार – 352

मतदान केंद्र – 31 मतदेय स्थल – 85

संवेदनशील मतदान केंद्र – 05

अति संवेदनशील मतदान केंद्र – 13

अति संवेदनशील प्लस केंद्र – 02

जोनल मजिस्ट्रेट – 06

सेक्टर मजिस्ट्रेट – 16

गड़बड़ी की स्थिति में यहां करें शिकायतअधिकारी मोबाइल नंबर

जिला निर्वाचन अधिकारी 9454418891

पुलिस अधीक्षक 9454400427

उप जिला निर्वाचन अधिकारी 9454418892

अपर पुलिस अधीक्षक 9454401977

प्रेक्षक अमेठी 9559339506

एसडीएम अमेठी 9454416183

सीओ अमेठी 9454401405

एसडीएम गौरीगंज 9454416184

सीओ गौरीगंज 9454401876

एसडीएम मुसाफिरखाना 9454416182

सीओ मुसाफिरखाना 9454401877

एसडीएम तिलोई 9454416632

सीओ तिलोई 9454401516

बॉक्स

नगर पालिका परिषद गौरीगंज अध्यक्ष पद उम्मीदवार – 13

सभासद पद उम्मीदवार – 114

कुल वार्ड संख्या – 25

कुल मतदाता – 27161

महिला मतदाता – 13334

पुरुष मतदाता – 13827

मतदान केंद्र – 13 मतदेय स्थल – 31

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व पार्टी

1. रश्मि सिंह – भाजपा

2. तारा – सपा

3. अरुण कुमार – कांग्रेस

4. रामा – बसपा

5. हरिश्चंद्र साहू – आप

6. विनीता सोनार – निर्दलीय

7. ज्योति – निर्दलीय

8. राकेश कुमार – निर्दलीय

9. प्यारेलाल साहू – निर्दलीय

10. अजय वीर – निर्दलीय

11. राजू – निर्दलीय

12. राम स्वरूप – निर्दलीय

13. मो. हनीफ – निर्दलीय

नगर पालिका परिषद जायस अध्यक्ष पद उम्मीदवार – 09

सभासद पद उम्मीदवार – 143

कुल वार्डों की संख्या – 25

कुल मतदाता – 32839

महिला मतदाता – 16141

पुरुष मतदाता – 16698

मतदान केंद्र – 07 मतदेय स्थल – 32

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व पार्टी

1. बीना सोनकर – भाजपा

2. मनीषा – कांग्रेस

3. उमा देवी – सपा

4. रेखा – बसपा

5. राजकुमारी लालजी निर्मल – आप

6. रंजना देवी – निर्दलीय

7. विमला – निर्दलीय

8. नीलम – निर्दलीय

9. रोशनी – निर्दलीय

नगर पंचायत मुसाफिरखाना

अध्यक्ष पद उम्मीदवार – 11

सभासद पद उम्मीदवार – 42

कुल वार्डों की संख्या – 10

कुल मतदाता – 6658

महिला मतदाता – 3278

पुरुष मतदाता – 3380

मतदान केंद्र – 05 मतदेय स्थल – 10

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व पार्टी

1. बृजेश कुमार गुप्ता – भाजपा

2. रमित कुमार – कांग्रेस

3. सुनील – बसपा

4. राकेश कुमार तिवारी – नि र्दलीय 5. रचना देवी – निर्दलीय

6. फिरोज खान – निर्दलीय

7. दिनेश कुमार सिंह – निर्दलीय

8. प्रमोद कुमार – निर्दलीय

9. मनोज कुमार – निर्दलीय

10. हसन उल्ला – निर्दलीय

11. दरगाही प्रसाद – निर्दलीय

नगर पंचायत अमेठी

अध्यक्ष पद उम्मीदवार – 09

सभासद पद उम्मीदवार – 53

कुल वार्डों की संख्या – 10

कुल मतदाता – 12379

महिला मतदाता – 6020

पुरुष मतदाता – 6359

मतदान केंद्र – 06 मतदेय स्थल – 12

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व पार्टी

1. अंजू – भाजपा

2. सहरतुन्निशा – कांग्रेस

3. जमीरुल – सपा

4. शकीला बानो – बसपा

5. रीना – आप

6. लक्ष्मी – निर्दलीय

7. निशा – निर्दलीय

8. आरती – निर्दलीय

9. सीता – निर्दलीय



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *