संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 12 Jul 2023 12:20 AM IST
बाजारशुकुल (अमेठी)। स्थानीय थाने के धनेशा राजपूत गांव में आठ जुलाई को राइस मिल पर बैठे व्यापारी की पिटाई कर 50 हजार रुपये छीन लिए गए। मुनीम ने पुलिस को सूचना देने की कोशिश की तो उसका मोबाइल भी छीन लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तीन दिन बाद अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
बाजारशुकुल थाने के धनेशाराजपूत गांव निवासी महेंद्र विजय सिंह राइसमिल संचालक है। आठ जुलाई को वह अपनी राइस मिल पर बैठे थे। तभी कुछ लोग अपने 50 साथियों के साथ पहुंच गए। व्यापारी की हाकी, डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया। इन लोगों ने उसके पास मौजूद 50 हजार रुपये भी छीन लिए। घटना को देख मिल पर मौजूद अयोध्या निवासी मुनीम राजेश यादव ने पुलिस को सूचना देनी चाही तो उसका भी मोबाइल छीन लिया।
शिकायती पत्र के साथ सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी दिया लेकिन, तीन दिन बाद मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसओ तरुण कुमार पटेल ने बताया कि महेंद्र विजय सिंह ने आठ जुलाई को घटित घटना की जानकारी तीन दिन पुलिस को नहीं दी। मंगलवार को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद केस दर्ज कर जांच की जा रही है।