Shilafalkam will be installed in the village in the memory of the martyrs

स्कूल के बाहर लगी ​शिलापट

अमेठी। आजादी के नायकों का योगदान हर किसी की जुबां पर रहे। इसके लिए मेरी माटी मेरा देश के तहत शहीदों के गांव स्थित परिषदीय स्कूल परिसर में उनके बलिदान व जीवन से जुड़ी स्मृति अंकित शिलाफलकम (स्मारक पट्टिका) की स्थापना होगी। साथ ही उनकी याद में अमृत वाटिका भी स्थापना होगी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नौ अगस्त से मेरी माटी-मेरा देश व 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के जरिए लोगों के देश भक्ति भावना जागृत की जा रही है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व बलिदान को याद करने के लिए जिले के सभी 682 ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम (स्मारक पट्टिका) की स्थापना होगी।

शिलाफलकम पर गांव के वीर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम अंकित करने के साथ ही स्मारक पट्टिका पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश उकेरा जाएगा। पट्टिका में बलिदानियों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नामों का उल्लेख किया जाएगा।

शिलाफलकम पर यह होगा अंकन

शिलाफलकम पर सबसे पहले गांव की पंचायत का नाम, फिर तिथि, शहीदों को नमन करने वाला वाकया व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश कि जीवन का हर पल, हर दिन, हर क्षण देश के लिए जीना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी, अंकित होगा। इसके बाद शहीदों के नाम अंकित होंगे। हर गांव में शहीदों को नमन करने के लिए शिलाफलकम स्थापित किए जाएंगे।

सीमा पर हुए जिले के यह वीर सपूत शहीद

जिले के सत्यदेव, भारत सिंह, शेरबहादुर सिंह, रंजीत सिंह, जगननाथ, माताफेर सिंह, मो. हनीफ, गुलाम रसूल खान, एबी सिंह, राम निहोर यादव, वीरेंद्र सिंह,राजीव कुमार शुक्ल, राकेश कुमार सिंह, महेंद्र कुमार पांडेय, यादव राजकुमार दूधनाथ,उत्तम सिंह, एसबी सिंह, राम तीर्थ पांडेय, जमील अहमद, मो. शरीफ खान, बीके तिवारी व जय प्रकाश ने युद्ध में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है।

इनसेट

जिले के लोकतंत्र सेनानी

जगदीशकुमार, विधिराजी, निरहू, राम अवध, रामअधीन, मोती, रामलखन, रणजीत सिंह, राममूरत, श्याम लाल, तेजभान सिंह, रामआसरे, सुखदेव, लल्लन, कृष्णदत्त, शांति, गिरधारी, माताफेर, रामशंकर, रामकिशोर, जुहेर अहमद, अतहर खान, रामदेव, बब्बन, जगदीशपुर प्रसाद, मोबीना, कलावती, दुर्गा देवी, दुरपता व चंद्रकली के नाम का शिलाफलकम उनके पैत्रक गांव स्थित परिषदीय स्कूल में स्थापित होगा।

अमृत वाटिका की होगी स्थापना

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सभी 682 ग्राम पंचायतों में स्थित परिषदीय स्कूल में शिलाफलकम की स्थापना हो रही है। 15 अगस्त को अमृत वाटिका भी स्थापना होगी। अभियान में वीरों व श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया जाएगा। हर घर तिरंगा के तहत मकान व प्रतिष्ठान में 13 से 15 तक तिरंगा फहराया जाएगा।

एके सिंह-उपायुक्त मनरेगा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *