अमेठी। शौर्य चक्र सम्मानित वायु सेना के शहीद सार्जेंट जय प्रकाश शुक्ल की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर ग्रामीणों ने उनकी शहादत को याद किया।

स्थानीय ब्लॉक के गांव खेमपुर सरैया निवासी जयप्रकाश शुक्ल वायु सेना में तैनात थे। वर्ष 2006 में सार्जेंट जय प्रकाश शुक्ल वायु सेवा स्टेशन उत्तरलाई (बाडमेर-राजस्थान) में पिकीरा स्क्वाइन के पद पर तैनात थे। बाड़मेर में जबरदस्त बाढ़ आई थी। 23 अगस्त, 2006 को सार्जेंट यूनिट के अन्य वायु सैनिकों के साथ स्टेशन पर काम कर रहे कुछ नागरिकों के परिवारों की सहायता के लिए आसपास के गांवों के लिए रवाना हुए थे। लौटते समय कुछ ग्रामीणों ने वायु योद्धा से चार लोगों को बचाने का अनुरोध किया। विषम परिस्थिति में सार्जेंट जय प्रकाश ने 20 फीट गहरे बाढ़ के पानी के तेज धारा में उतर गए।

दो व्यक्तियों को बचाने के बाद जब उन्होंने दुबारा तीव्र धारा में प्रवेश किया तो लगभग 100 मीटर तैरने के बाद घूमते पानी में गये और खुद को बाहर नहीं निकाल सके। बुधवार को स्मारक स्थल पर उनकी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। लोगों ने उनकी शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर श्री प्रकाश शुक्ल, वेद प्रकाश मिश्र, बीडीसी किशन, अशोक शुक्ल, मयंक शुक्ल, प्रियंक शुक्ल, नीलम शुक्ल, विनय शुक्ल आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *