100 youths of Amethi will participate in Shantikunj workshop

हरिद्वार के लिए रवाना होते अमेठी के लोग

अमेठी। शांतिकुंज हरिद्वार में युवाओं के लिए 11 से 14 जून तक चार दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें प्रतिभाग करने के लिए शनिवार को अमेठी गायत्री परिवार से 100 युवाओं की टीम जनता एक्सप्रेस से शांतिकुंज के लिए रवाना हुई। विशेष शिविर से व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ जीवन जीने की कला पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला समन्वयक डाॅ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शिविर के माध्यम से ऊर्जा से ओतप्रोत युवा अमेठी में युग निर्माण योजना के साधनात्मक, रचनात्मक और सृजनात्मक अभियानों को गति देने का कार्य करेंगे।

युवा समन्वयक डा. दीपक सिंह ने बताया कि जनपद की सभी ब्लाॅकों से युवाओं की भागीदारी है। प्रशिक्षण में जिले से 40 प्रतिशत महिलाएं हैं। गायत्री परिवार का युवा जोड़ो अभियान, रक्तदान, पौधरोपण, नशामुक्ति अभियान, गृहे गृहे महायज्ञ में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इन्हीं युवाओं के माध्यम से पूरे जनपद के हर गांव में गायत्री परिवार के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। टीम में महेंद्र मिश्र, धर्मेंद्र तिवारी, रमेश कुमार सिंह, अभिजीत त्रिपाठी, सुधीर अग्रहरि, नवीन मिश्र, अमन शुक्ला, अविनाश सिंह, डा. मीनाक्षी सिंह, कोमल मिश्र, कविता, सविता, अभिलाषा तिवारी, रोली आदि रवाना हुए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *