संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 09 Jun 2023 12:11 AM IST
गौरीगंज (अमेठी)। शादी का झांसा देकर पड़ोसी ने एक किशोरी से शारीरिक संबंध बना लिया। शादी का दबाव बनाने पर किशोरी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। तबीयत खराब होने पर मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो युवक घर से भाग निकला। पीड़िता ने थाने में युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
मुंशीगंज थाने के एक गांव निवासी किशोरी को पड़ोसी विनोद ने प्रेम जाल में फंसाने के बाद चार साल तक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। किशोरी ने जब शादी का दबाब बनाया तो युवक कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर मौके से फरार हो गया। तबियत बिगड़ने पर परिजन किशोरी को लेकर पीएचसी पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस मामले में परिजनों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। इसके आधार पर मुंशीगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।