भादर (अमेठी)। मिशन शक्ति के तमाम दावों के बीच रामगंज में एक बड़ा मामला आया है। आए दिन शोहदों से परेशान 11 वीं की छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। जानकारी होने पर जब छात्रा के भाई ने शोहदों से आपत्ति जताई तो उसकी पिटाई की गई। दुकान में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रामगंज थाने के एक गांव निवासी युवक का आरोप है कि उसकी बहन एक कॉलेज में 11 वीं की छात्रा है। स्कूल से वापस आते समय एक शोहदा उसकी बहन को रोककर अश्लील हरकत करता था। मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था। इस डर से उसने स्कूल जाना बंद कर दिया।

करीब दस दिनों तक वह स्कूल नहीं गई तो परिजनों ने छात्रा से बात की। छात्रा ने घटनाक्रम की जानकारी दी। पीड़ित का कहना है कि आरोपी से मिलकर ऐसी हरकत करने से मना किया। 25 सितंबर को करीब सुबह 9 बजे वह रामगंज जा रहा था। रास्ते में गैस एजेंसी के सामने आरोपी ने अपने दो भाइयों के साथ उसे रोककर जमकर पीटा और पास में ही एक दुकान में जान बचाने के लिए घुस गया। तीनों ने दुकान में घुसकर उसके गले की चेन भी छीन ली। दुकान में भी तोड़फोड़ किया।

प्रभारी निरीक्षक रामगंज पंकज द्विवेदी ने बताया कि तहरीर के आधार पर शुभम समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी शुभम को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

छेड़खानी का आरोप

जायस। थाने के एक गांव की महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग बेटी 30 सितंबर को तरोई तोड़ने जा रही थी,रास्ते में तीन युवकों ने छेड़खानी की। उसने इसकी शिकायत परिजनों से की। महिला का आरोप है कि जब वह आरोपियों के घर शिकायत करने गई तो उसे धमकी देकर भगा दिया गया।

महिला का कहना है कि इसके बाद से उसकी बेटी स्कूल नहीं जा रही है। इस मामले में एसओ जायस देवेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के मध्य जमीन विवाद था। स्कूल फीस जमा न होने के कारण उसे प्रबंधन से निकाल दिया। यु़वकों पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *